लात घूसों से ट्रक चालक की पिटाई करने वाली महिला सिपाही हुई निलंबित
बीआरएन व्यूरो , बक्सर।
अमृता कुमारी नामक महिला पुलिसकर्मी के द्वारा गोलंबर के समीप ट्रक चालक को लात-घूंसे और डंडे से पीटने का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । महिला सिपाही इतनी उग्र दिख रही है कि वह ट्रक ड्राइवर पर लगातार लात-घूंसे और डंडे से कुछ बोलते हुए प्रहार कर रही है। वायरल वीडियों के अनुसार वहां कुछ लोग मौजूद है जो ड्राइवर को पीटने के लिए महिला सिपाही को उकसा रहे हैं। ट्रक चालक चक्की प्रखण्ड के लक्ष्मण डेरा निवासी भगवान यादव के पुत्र ओम प्रकाश यादव बताया जा रहा है ।

बात यह थी कि ट्रक चालक नो एंट्री में ट्रक लेकर घुस गया था । महिला पुलिसकर्मी का आरोप है कि जब उसने ट्रक चालक को ऐसा करने से रोका तो वह हंसते हुए बात को टाल दिया और गाड़ी को आगे बढ़ाने लगा। इसी बात से नाराज महिला सिपाही ने ट्रक चालक को पीटना शुरु कर दिया । इस वीडियो के सामने आने के बाद एस पी मनीष कुमार ने महिला पुलिसकर्मी बताया कि इस तरह की हरकत बर्दाश्त नही की जा सकती है । फिलहाल महिला सिपाही को निलंबित कर दिया गया है ।