♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

नगर परिषद कर रहा था दीवार निर्माण , दुकानदारों ने किया हंगामा

नगर परिषद कार्यालय के दीवार से सटे वेंडिंग जोन बनाया गया है। इसमे कार्यालय के मुख्य द्वार के सामने से दुकानों पर आना जाना लगा रहता है। इस जगह नगर परिषद प्रशासन ने शनिवार को दीवार जोड़ने का काम शुरू किया। जिससे जोन के दुकानदारों ने हंगामा खड़ा कर दिया। दीवार निर्माण पर रोक लगाने की मांग को लेकर उसी जगह दुकानदार बैठ गए। काशी चौधरी, विजय चौधरी, उमेश कुमार व राजू चौधरी सहित अन्य का कहना था कि इस जगह दीवार जोड़े जाने से उनका धंधा चौपट हो जाएगा। कोई भी ग्राहक इस जगह नही आ पायेगा। सभी लोग सड़कों पर लगने वाली दुकानों पर खरीदारी कर वापस लौट जाएंगे। इस जगज से रास्ता होने के कारण छोटे वाहनों पर समान लाने ले जाने में आसानी रहती है।इससे दुकानदार एकजुट होकर दीवार निर्माण का विरोध करने लगे। इनका हंगामा देख वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई। मौके पर अनुमंडलाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा व अनुमंडल पुलिस अधीक्षक पहुचे। अधिकारियों ने दुकानदारों से बातचीत किया।लेकिन, ये कोई भी बात सुनने को तैयार नही था।किसी तरह पुलिसकर्मियों की उपस्थिति में दीवार जोड़ने का काम किया गया। जब तक निर्माण कार्य चला तब तक पुलिस बल को वहां तैनात किया गया था।

कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम ने बताया कि वेंडिंग जोन में आने जाने के लिए पीछे से स्थायी दरवाजा लगाया गया है।जोन में दुकानों को व्यवस्थित ढंग से बैठने के लिए यह निर्माण कार्य किया जा रहा था। जिस पर जबर्दस्ती दुकानदारों ने इसका विरोध किया। वही कार्यालय के मुख्य दरवाजे पर वाहनों की भीड़ लगी रहती है।वेंडिंग जोन में जाने आने के लिए पीछे से रास्ता बनाया गया है। ताकि दुकानदारों को परेशानी नही हो सके।ज्ञात हो कि शाकाहारी ब मांसाहारी विक्रेताओं के लिए अलग अलग व्यवस्था किया गया है।इसलिए इस जगह दीवार जोड़ा गया है। इससे पूर्व में भी दुकानदारों ने इसका विरोध किया था।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000