
फाउंडेशन स्कूल ने क्रिसमस डे पर आयोजित किया संगोष्ठी
बीआरएन व्यूरो ,बक्सर।
फाउंडेशन स्कूल मे क्रिसमस डे के अवसर पर आपसी सौहार्द, त्याग, संकल्प शांति एवं भाईचारे का संदेश देते हुए हर्षोल्लास के साथ एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस मौके पर विद्यालय परिवार ने अपने सदस्यों के साथ वार्ता और संवेदना को साझा किया। संगोष्ठी के दौरान प्रिंसिपल विकास ओझा ने शांति, सद्भाव, और प्रेम के प्रतीक के रूप में क्रिसमस को ध्यान में रख अपने समूह को मौजूदा समस्याओं को हल करने के लिए सक्रिय बनाने का प्रस्ताव रखा। इस उत्सव के माध्यम सभी परिवारजनों, शिक्षकों और समुदाय के लोगों का धन्यवाद देने का समय मिला है। उन्होने कहा कि हमें गर्व है कि हमारे विद्यालय परिवार में तालीम, तरीके और मूल्यों को मिलाकर हम अपने विद्यालय की प्रगति और सफलता की ओर अग्रसर हैं।
क्रिसमस के अवसर पर संगीत, भोज और आत्मीयता के बीच सभी शिक्षकों ने आ रहे नऐ वर्ष में विद्यार्थियों के जीवन को सकारात्मक दिशा में परिणाम देने हेतु नवीन ऊर्जा के साथ संकल्पित होकर घोषणा जारी की।
इस मौके पर विद्यालय के मार्गदर्शक राजेश्वर मिश्र, निदेशक प्रदीप कुमार मिश्र एवं मोनिका दत्त मिश्र, एस के दुबे , मनोज कुमार त्रिगुण, राजीव कुमार पाठक, संजीव कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार , डाॅ एस एन चतुर्वेदी सहित सभी शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं की उपस्थित रही I