
कोरान सराय मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र पांडे की अध्यक्षता मे मनायी गयी दो विभूतियों की जयंती
भारत को मज़बूत करने मे रहा है मालवीय और अटल जी का अविस्मरणीय योगदान – धर्मेंद्र पांडे
बीआरएन बक्सर।
पूरे देश में पूरे उत्साह के साथ भारत के पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई एवम महामना मदनमोहन मालवीय जी की जयंती सोमवार को मनायी गयी। इसी क्रम मे बक्सर जिले के राजपुर विधान सभा के कोरान सराय मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र पांडे की अध्यक्षता मे मंडल के सभी छः शक्ति केन्द्रों सहित मठिला शक्ति केंद्र पर जयंती पूरे उत्साह के साथ मनायी गयी। धर्मेंद्र पांडे ने दो विभूतियों की जयंती के मौके पर बच्चों के बीच मिठाइयां बांटी तथा लोगो को भारत के इन महान विभूतियों के बारे बताया । उन्होने कहा की भारत को मज़बूत करने मे दोनो महान विभूतियों का योगदान सराहनीय रहा है ।
इस मौके पर मंडल उपाध्यक्ष आशा देवी, महामंत्री गणेश वर्मा, मंडल मंत्री अगस्त उपाध्याय, गर्जन पासवान,दीपक तिवारी,मनीष चंद,भोला चंद,कृष्णदेव सिंह,रविशंकर उपाध्याय,सौरव पांडे,बबलू ओझा,राजेश पासवान,चंदन पटेल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।