
सेंट जेवियर्स इंग्लिश स्कूल के विद्यार्थियों ने विज्ञान प्रदर्शनी मे प्रतिभा का किया प्रदर्शन
विद्यालय परिवार ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
बीआरएन व्यूरो ,बक्सर।
धनसोई स्थित सेंट जेवियर्स इंग्लिश स्कूल में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के उद्देश्य से सोमवार को विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की गयी जिसका शुभारंभ ए एसडीएम दीपक कुमार, डुमराँव युवराज श्री शिवांग विजय सिंह, धनसोई थाना अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह, उप चेयरमैन चौसा एवं अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सिंग खिलाड़ी विकास राज के द्वारा किया गया । इस प्रदर्शनी में अंबरीश पाठक, आई मास कंप्यूटर, के निदेशक डब्लू पाठक , भुजंग भूषण, मनोरंजन पांडेय, ओमप्रकाश प्रसाद ,भगवती प्रसाद, धर्मेंद्र प्रसाद, राजा अली ,सुमन प्रसाद, रवि मिश्रा, सुशील उपाध्याय आदि गण मान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों द्वारा बनाए गए यंत्रों को ध्यानपूर्वक अवलोकन किया तथा मनोबल संवर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।
इस प्रदर्शनी में स्ट्रीट लाइट डिटेक्टर तथा ब्लाइंड स्टिक विशेष रुप से आकर्षण का केंद्र रहे , जिसे सेंट जेवियर्स इंग्लिश स्कूल के कक्षा 6 और कक्षा 8 के विद्यार्थियों ने तैयार किया था । कक्षा चार से 10 तक के विद्यार्थियों ने अपने-अपने अनूठे विज्ञान से संबंधित विभिन्न माडलों का निर्माण कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बच्चें स्वनिर्मित मॉडलों को प्रदर्शित कर अपनी प्रतिभा को साबित करने मे सफल रहे । सभी अतिथियों व अभिभावकों ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना की ।
विद्यालय प्रबंधक और संचालक रवि रंजन ने बताया कि इस प्रकार की प्रदर्शनी का उद्देश्य बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करना और उनका विज्ञान के प्रति आकर्षण बढ़ाना है । उन्होंने आगे बताया कि इस प्रदर्शनी में कक्षा चार से 10 तक के छात्र-छात्राओं ने सिक्योरिटी अलार्म , बायोगैस पावर प्लांट , रेनवाटर हार्वेस्टिंग ,रेन अलार्म, ऑटोमेटिक स्ट्रीट, लाइट विंड मिल इत्यादि तैयार कर प्रदर्शित किया। विज्ञान प्रदर्शनी के साथ-साथ फूड फेस्ट का भी बच्चों ने आयोजन किया जिसमें विभिन्न प्रकार के व्यंजनों को बनाया और बेचा।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार के द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया ।