
आईपीएस आनंद मिश्रा ने समय पूर्व रिटायरमेंट के लिए दिया आवेदन
बक्सर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा को मिला पहले से अधिक बल !
बीआरएन व्यूरो, बक्सर।
आईपीएस आनंद मिश्रा के द्वारा समय पूर्व रिटायरमेंट लेने के लिए आवेदन दे दिया गया है , जिससे बक्सर लोकसभा क्षेत्र से उनके चुनाव लड़ने की चर्चाओं को बल मिल मिल गया है। बता दे कि आनंद मिश्रा असम कैडर मे 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी है । वह बतौर एसपी लखीमपुर आसाम मे तैनात हैं। वह मूल रूप से बिहार के भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड अंतर्गत पड़सौरा गांव के निवासी हैं। ऐसे इनकी शिक्षा-दीक्षा बंगाल मे कोलकाता में हुई है। असम के तेज तर्रार पुलिस अधिकारी है। वे बक्सर लोकसभा सीट से चुनावी भाग्य अजमाने के लिए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति हेतु आवेदन दिये है।
वे 16 जनवरी 2024 को खरमास की समाप्ति के साथ ही अपना त्यागपत्र मंजूर करने के लिए असम सरकार से अनुरोध कर चुके है। उन्होने अपना त्यागपत्र असम सरकार के मुख्य सचिव को प्रेषित किया है।
कुछ महीना पूर्व से उनके द्वारा संचालित परम फाउंडेशन की सामाजिक व राजनीतिक सक्रियता बढी हुई है । वह बीच बीच मे स्वयं उपस्थित होकर जन संपर्क करते रहे है । उनके द्वारा छठ के अवसर पर छठव्रतियों को विभिन्न जगहों पर व्रत संबंधी चीजों को भी वितरित किया गया था । उनके परम फाउंडेशन के द्वारा चिकित्सा शिविर भी आयोजित किये जाते रहे है । अभी हाल ही मे उनके द्वारा दस दिवसीय सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान भी चलाया जा चुका है ।
आईपीएस आनंद मिश्रा को न्यायालय के निर्देश पर सरकार ने मणिपुर हिंसा मामले की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल का प्रमुख बना दिया।
अनुमान लगाया जा रहा है कि इस नई जिम्मेदारी में जाने के बाद उनके लिए बक्सर संसदीय क्षेत्र में सक्रियता रखने मे परेशानी होती , इसलिए उन्होने समय पूर्व रिटायरमेंट के लिए आवेदन दे दिया है ।