
कोहरे के कारण दो वाहनों की आपस में टक्कर
नहर में गिरी दोनों वाहनों को जेसीबी की मदद से निकाला गया
बीआर एन केसठ(बक्सर)।
स्थानीय मिठाईयां पुल के समीप दो वाहन आपस में टकरा कर नहर में जा गिरे ।जिसमें चार लोग घायल हो गए।मिली जानकारी के अनुसार मिठाईयां पुल पर एक पिकअप और कार कोहरे के कारण आपस में टकरा गए।टक्कर इतनी जोरदार थी की दोनों वाहन एक दूसरे के विपरीत नहर में जा पलटे। कार में सवार दो लोग और पिकअप में सवार दो लोगों को मामूली चोटे आई है।
घटना की सूचना मिलते ही जदयू प्रदेश सचिव राजीव सिंह उर्फ सोनू मौके पर पहुंच ग्रामीणों के मदद से सभी घायलों को सकुशल बाहर निकाले और घंटो कड़ी मस्कत करने के बाद जेसीबी और लोगो के मदद से पलटे वाहनों को बाहर निकाला गया। कार सवार युवक ने बताया की वो बिक्रमगंज की तरफ जा रहा था वही पिकअप चालक ने बताया की वो कोरान सराय मछली देने व्यापारियों को जा रहा था।कोहरे के कारण सामने से आ रही वाहन नही दिखी जिसके कारण ये हादसा हुई है।वही ग्रामीणों ने इस घटना को सूचना पुलिस को दिया।