
जहां दूसरों से उम्मीदें समाप्त होती हैं, वहीं से मोदी की गारंटी शुरू होती है – अश्विनी चौबे
भटौली मे आयोजित कार्यक्रम मे शामिल रहे श्री चौबे
बीआरएन व्यूरो, बक्सर।
भारत सरकार द्वारा “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम गांव -गांव और शहर- शहर मे चलाई जा रही है, इसके तहत बुधवार को डुमरांव विधान सभा के नावानगर प्रखंड के रुपसागर ग्राम में, परमानपुर ग्राम मे, भटौली ग्राम में तथा सोनवर्षा ग्राम में मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही लोक जनहितकारी योजनाओं की जानकारी एवं लाभ, सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा जनता को दी गई। जिसमें उज्जवला गैस कनेक्शन, किसान सम्मन निधि, आयुष्मान कार्ड,मुद्रा बैंक, स्वास्थ्य परीक्षण कर ऑन द स्पॉट निराकरण किया गया। कार्यक्रम स्थल पर ड्रोन उड़ाकर ड्रोन से खाद और कीटनाशक दवाओं के छिड़काव से सम्बंधित योजनाओं के विषय में जानकारी दी गई। साथ ही कैंप लगाकर उज्जवला योजना के अन्तर्गत गैस सिलेंडर और गैस चूल्हा का कनेक्शन का लाभ जनता को दिया गया । इस कार्यक्रम के माध्यम से कोशिश की जा रही है कि ज्यादा से ज्यादा गांव-गांव और ज्यादा से ज्यादा लाभकारी योजनाओं का लाभ लाभुकों को दी जाय।
कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित भारत सरकार के राज्यमंत्री सह बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने जनता से सीधा संवाद किया तथा बताया कि भारत के तेजस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत निरंतर विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। नरेंद्र मोदी भारत के हर महिला, पुरुष, बच्चे, बच्चियों, किसान, गरीब की चिंता अपनें अंतरात्मा से करते हैं। जहां दूसरों से उम्मीदें समाप्त होती हैं, वहीं से मोदी की गारंटी शुरू होती है। वे जो कहते हैं उसे पूरा करने के लिए पूरी शक्ति खपा देते हैं। उन्होने आगे कहा कि मोदी सरकार की पहचान गरीब के कल्याण वाली नीतियों से है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं स्वागत भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सह भटौली पंचायत के मुखिया विजय कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह ने की।भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष सह लोकसभा संयोजक राजवंश सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों की जीवन दशा सुधारने एवं समाज में एक सम्मान जनक जिंदगी जीने के बारे में मोदी सरकार दिन रात प्रयासरत है,जिसका जीता जागता सबूत आज हमलोग के सामने है। मोदी जी की गारंटी वाली गाड़ी गांव गांव,शहर शहर पहुंच कर योजनाओं से वंचित समाज के निचले सीढ़ी पर खड़े व्यक्ति को जनहितकारी योजनाओं के माध्यम से लाभ देने और सम्मान देने का कार्य कर रही है।
कार्यक्रम के साथ-साथ चल रहे सरकारी अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग में भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहितकारी योजनाओं के बारे में मौके पर मौजूद लोगों को जानकारी दी।कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारतीय जनता पाटी के पूर्व जिलाध्यक्ष रामकुमार सिंह,मीना सिंह कुशवाहा, पूनम रविदास,प्रतिभा सिंह,राजू यादव, प्रवक्ता नवीन राय, कमलेश प्रताप सिंह, मनोज सिंह,बिकास कायस्थ,राजीव कुमार राजू, बिमलेश सिंह,मृत्युंजय सिंह, क्षितिज मोहन सिंह, जितेन्द्र सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष कैमूर, सतीश दुबे, दुर्गावती चतुर्वेदी, संध्या पाण्डेय उपाध्यक्ष महिला मोर्चा और उमाशंकर राय (जिला मीडिया प्रभारी भाजपा बक्सर) सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।