
शिक्षकों को मिला राज्यकर्मी का दर्जा,राजद शिक्षा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ने जताया आभार
बीआरएन बक्सर
राजद शिक्षा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अवकाश प्राप्त शिक्षक उमाशंकर सिंह ने बिहार सरकार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सिंह ने शिक्षक बहाली में सराहनीय कार्य किया है।यह देश की अन्य सरकारों के लिए अनुकरणीय है। साथ ही साढ़े तीन लाख नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देना ऐतिहासिक कदम है।इससे शिक्षा व्यवस्था काफी मजबूत होगा।

वर्षो से शिक्षकों की चली आ रही मांग पर राज्यकर्मी का दर्जा मिलने पर राजद शिक्षा प्रकोष्ठ की बैठक बुधवार को शिवपुरी में हुई। जिसमें राज्य सरकार के शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने पर खुशी जाहिर किया गया।
शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला महासचिव अवकाश प्राप्त शिक्षक सिद्धनाथ सिंह ने कहा कि राज्यकर्मी का दर्जा पाने के लिए काफी समय से संघर्ष चल रहा था। अंत मे जीत का सेहरा राज्य सरकार ने शिक्षकों को दे दिया।शिक्षकों में काफी खुशी है। इससे राज्य सरकार के प्रति शिक्षक तथा उनके घरवालों के लगाव काफी बढ़ा है। इस बैठक में बैजनाथ सिंह,परशुराम सिंह, अखिलेश सिंह, ओमप्रकाश सिंह, वंश नारायण सिंह, रामसेवक यादव,शिवमुनि प्रसाद व सैफ़ुद्दीन अंसारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।











