
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने औषधि निरीक्षक को दी कडी चेतावनी !
भ्रष्ट अधिकारियों पर अंकुश नहीं लगा तो विवश होकर उपमुख्यमंत्री से करुंगा शिकायत – डाॅ मनोज पांडे
बीआरएन बक्सर।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ मनोज पांडे ने एक बयान जारी कर कहा कि बक्सर जिला के औषधि निरीक्षकों द्वारा विभिन्न दवा दुकानों से अवैध वसूली की जा रही हैं। जिसकी शिकायत जिले के कई दवा दुकानदारों ने जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पहुंचकर की है । शिकायत है कि प्रत्येक माह या 3 माह पर औषधि निरीक्षक अपने या अपने एजेंट को भेज कर पैसा की मांग करते है । डॉ पांडे ने कहा कि दर्जनों दवा दुकानों के मालिकों की ऐसी शिकायत है । हजारों रुपये लेने के बाद ही नए लाइसेंस बनाये जाते है । डॉ पांडे ने कहा कि इसकी शिकायत मैने तत्काल रूप से जिला सिविल सर्जन पदाधिकारी से किया हूं । ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों पर अंकुश नहीं लगा तो विवश होकर इसकी शिकायत उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से की जाएगी। एवं प्रधान सचिव से भी मिलकर दवा दुकानदार शिकायत करेंगे ।
डॉ पांडे ने कहा कि कुछ दिन पहले बिहार विधानसभा से याचिका समिति का भी भ्रमण बक्सर जिला में हुआ था। जिला से नियुक्त डीपीएम विधानसभा समिति के साथ चल रहे विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों के जांच पड़ताल के क्रम में बीच रास्ते से ही भाग खड़े हुए थे ।
डॉ पांडे ने आगे कहा कि आने वाले दिन में बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं मुख्यमंत्री की सोच को पूरा करने के लिए हम दृढ संकल्पित है । डॉ पांडे ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा बहुत सोच समझकर 20 सूत्रीं जिला का सदस्य मनोनीत कर कार्य करने को हमे दिया गया है । डॉ पांडे ने कहा कि महागठबंधन के विकास कार्यों में रोडा डालने वाले बड़े से बड़े पदाधिकारी को भी बख्शा नहीं जाएगा । सड़क पर इसके लिए उतरना पड़े तब भी उतरने में हिचक नहीं होगी l