
कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने 138 वीं स्थापना दिवस पर झंडा तोलन के साथ लिया संकल्प।
कांग्रेस सर्वजन के लिए देती है कुर्बानी – डॉ मनोज
बीआरएन व्यूरो , बक्सर।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेिटी के 138 वीं स्थापना दिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस कमिटी के कार्यालय मे झंडा तोलन धूमधाम से किया गया ।इस अवसर पर कांग्रेस की स्थापना करने वाले महान नेताओं को याद किया गया । जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार पांडे ने अपने संबोधन में कहा की 138 वर्षों के बाद कार्यकर्ताओं के दृढ़संकल्प के कारण कांग्रेस आज भी देश में मजबूती से खड़ी है । हम सभी आज संकल्प ले कि अंतिम सांस तक कांग्रेस को मजबूत करने में अपनी सारी शक्ति लगा देंगे। डॉ पांडे ने सभी महान विभूतियों को याद करते हुए स्वतंत्रता आंदोलन एवं कांग्रेस के नेताओं को श्रद्धा सुमन अर्पित किया । डॉ पांडे ने कांग्रेस को सर्वजन को साथ लेकर चलने वाली पार्टी कहा।
इस मौके पर बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि डॉ प्रमोद कुमार ओझा, प्रदेश प्रतिनिधि विनय सिंह एवं प्रदेश प्रतिनिधि डॉ सत्येंद्र ओझा ने संबोधन करते हुए कहा कि आज ही के दिन 1885 में मुंबई महा अधिवेशन में कांग्रेस की स्थापना हुई थी और कांग्रेस के महान विभूतियों ने आज यहां तक कांग्रेस को लाकर खड़ा किया है जो भारत के लोकतंत्र को मजबूत करते हुए आगे भी मजबूत करती रहेगी ।
इस अवसर पर महिला कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष पुष्पा वर्मा वरिष्ठ कांग्रेस नेता त्रिजोगी मिश्रा , रोहित उपाध्याय , अजय ओझा, महेंद्र चौबे ,अजय राय , अजय यादव, ईशान त्रिवेदी , युवा कांग्रेस नेता लक्ष्मण उपाध्याय, जयप्रकाश उपाध्याय , वरिष्ठ कांग्रेस नेता महिमा शंकर उपाध्याय, कंचन दुबे , उपेंद्र ओझा श्रीमती निर्मला देवी , कुमकुम देवी , सुनीता देवी , विनोद ओझा शिवाकांत मिश्रा , मुन्ना पांडे , मुखिया मोहम्मद अलाउद्दीन, जय राम राम, बब्बन तुरहा, उपेंद्र तुरहा, कुंभकरण गोंड, बिट्टू स्वर्णकार , सुधीर कुमार चौबे विकास कुमार विकास, हरे राम चौबे, श्रीधर तिवारी , सौरभ मिश्रा एवं समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि आने वाले समय में कांग्रेस के लिए अपनी पूरी शक्ति से काम करेंगे और कांग्रेस को मजबूत करेंगे ।