
सेन्ट्रल जेल मोड का नामकरण वामनेश्वर चौक करने हेतु नमामि बक्सर नामक सामाजिक संगठन ने मुख्य पार्षद को दिया ज्ञापन!
बीआरएन व्यूरो,
बक्सर।
बक्सर चौसा मार्ग स्थित चौराहा जहां से भगवान वामन के मंदिर की तरफ सडक जाती है , का नाम वामनेश्वर चौक कर वहां स्तंभ द्वार निर्माण करने के लिए नमामि बक्सर नामक सामाजिक संगठन के सदस्यों ने मुख्य पार्षद प्रतिनिधि नियमतुल्ला फरीदी बृहस्पतिवार को ज्ञापन सौंपा ।
एक पृष्ठीय ज्ञापन पत्र जिसपर उक्त संगठन के अध्यक्ष राघव कुमार पाण्डेय और सचिव पंकज उपाध्याय के संयुक्त हस्ताक्षर है मे अपनी मांगो को रखते हुए कहा गया है कि भगवान वामन श्रीहरि विष्णु के प्रथम मानव अवतार है । केंद्रीय कारा परिसर स्थित पौराणिक मन्दिर उनका प्राकट्य स्थल है। मंदिर तक जाने के लिए बक्सर चौसा मेन रोड से सेंट्रल जेल की तरफ एक सडक जाती हैं। सडक जहा शुरु होती है उस चौराहे का नाम वामनेश्वर चौक करने तथा वहां मंडप द्वार का निर्माण की मांग की गयी है ताकि पर्यटकों व श्रद्धालुओं को भगवान वामन के प्राकट्य स्थल का दर्शन करने जाने मे दिक्कतें न हो।