
अज्ञात टेंपू चालक के टक्कर से बाइक सवार युवक घायल
बीआरएन केसठ (बक्सर)।
केसठ प्रखंड क्षेत्र में रफ्तार की कहर कम नहीं हो रही है।रोजाना कही ना कही सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। इसी कड़ी प्रखंड के खरवानियां मोड़ के पास एक अज्ञात टेंपू चालक ने बाइक सवार एक युवक को टक्कर मार फरार हो गया।बाइक से गिरे युवक को छटपटाते देख ग्रामीणों ने स्थानीय पीएचसी पहुंचाया।मिली जानकारी के अनुसार केसठ गांव निवासी केदार नाथ तुरहा के 38 वर्षीय हनुमान तुरहा खरवानियां काम करने जा रहे थे।तभी विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार टेंपू ने जोरदार टक्कर मार दिया।अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार युवक की दाया पैर की हड्डी टूटी हुई थी,जिसे प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल बक्सर रेफर कर दिया गया।