
जिले का टाॅप टेन सूची का अपराधी अभिषेक यादव उर्फ जीतु बैंगलोर से गिरफ्तार !
बीआरएन व्यूरो ,बक्सर।
शनिवार को आयोजित प्रेसवार्ता मे एसपी मनीष कुमार ने बताया कि 26 दिसंबर को जिला के टॉप टेन में शामिल औद्योगिक थानान्तर्गत भटवलिया गॉव के पृथ्वीनाथ यादव का पुत्र अभिषेक यादव उर्फ जीतु को बैंगलोर से गिरफ्तार किया गया। वह गिरफ्तारी के डर से बंगलोर भाग गया था । गुप्त सूचना के आधार पर एसपी द्वारा गठित टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया । बता दे कि उक्त अपराधी के खिलाफ लूट, चोरी, एवं आर्म्स एक्ट सहित कुल 11 मामले दर्ज हैं । हाल में वह मुफस्सिल थाना मे आर्म्स एक्ट का वांछित है । वह इन कांडो में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया है।
उक्त अपराधी की गिरफ्तारी के लिए टीम में डीएसपी धीरज कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष राहुल कुमार, डीआईयू प्रभारी युसुफ अंसारी, शुभम राज, चंदन कुमार, सोनू पासवान के अतिरिक्त डीआईयू टीम की भूमिका रही ।