
बढती हुई ठंड मे अँखुआ संस्था ढक रही है असहाय व निर्धन जरुरतमंदों का तन !
बीरआएन व्यूरो ,बक्सर।
ठंड के बढते हुए प्रकोप को देखते हुए अँखुआ संस्था के द्वारा लगातार पांचवे साल कपड़ा बैंक के माध्यम से पंचमुखी महावीर मंदिर के सामने मेन रोड पर दो दिवसीय शिविर का शुभारम्भ शनिवार की सुबह 10 बजे किया गया। रविवार को शाम 5 बजे तक चलने वाला द्वय दिवसीय कपड़ा बैंक शिविर का उद्घाटन डॉ. कन्हैया मिश्रा के कर कमलों से संपन्न हुआ। इस आयोजन की सराहना करते हुए डाॅ कन्हैया मिश्रा ने कहा कि अँखुआ संस्था परोपकार का कार्य कर रही है । इस शिविर से जरुरतमंदों को लाभ प्राप्त होगा। शिविर के आयोजन से पूर्व अँखुआ टीम के सदस्यों ने अभियान चलाकर कपड़ो को इकट्ठा किया है ताकि बढ़ती ठंड मे असहाय व मजबूर किसी निर्धन की मदद हो सके । जरुरतमंद निःसंकोच शिविर मे आकर वस्त्र ले सकते है । शिविर के पहला दिन जरुरतमंद लोगों की काफी भीड़ रही । वे अपने नाप के वस्त्र को लेकर खुश दिखे।
अंखुआ संस्था के आशुतोष दूबे ने बताया की हर वर्ष टीम के सदस्यों के प्रयास से कपडों को एकत्र कर कड़ाके की ठण्ड में शिविर लगाकर वितरित किया जाता है। लोग स्वेच्छापूर्वक आकर कपडा दे रहे है और जरुरत के हिसाब से लेकर जा रहे है। इस शिविर में चंदन कात्यान, नित्यानंद पाठक, रोहित उपाध्याय शिवम कुमार, डॉ. पुरुषोत्तम मिश्रा, अनिल चतुर्वेदी, विजय जोशी, कपीन्द्र किशोर भारद्वाज, शराफत हुसैन, प्रियरंजन चौबे, राजीव रंजन, राजेश कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे ।