♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

जटायु के वंशज पहुंचे अयोध्या, श्रीराम मंदिर का होने वाला है भव्य उद्घाटन

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को , पीएम मोदी करेंगे राम मंदिर का उद्घाटन

बक्सर मे गिरा गिद्ध जा रहा था अयोध्या , कह रहे है लोग  !

राजेश चौबे 

पूरे विश्व के श्रीराम भक्त अयोध्या मे मंदिर उद्घाटन को लेकर अति उत्साहित हैं। प्रभु श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर युद्धस्तर पर तैयारियां चल रही हैं। इसी बीच वहां एक विचित्र घटना घटित हुई है ,जिसकी चर्चा हर जुबान पर है। आप लोगों ने श्री रामायण कथा मे जटायु और संपाती नामक दो गिद्धों के बारे मे अवश्य सुना होगा। दोनों श्रीराम कथा के महत्वपूर्ण पात्र रह चुके हैं । एक बार मंदिर उद्घाटन से पहले प्रकृति के रक्षक व सफाई कर्मी विलुप्त प्रजाति के पक्षी गिद्ध अपने परिवार सहित (झुण्ड में) मिल्कीपुर के जंगलों एवं ग्रामीण इलाकों में पहुंच रहे है ।

रामायण के मह्त्वपूर्ण पात्र है पक्षीराज जटायु 

आप सभी को ज्ञात हो कि जटायु गिद्ध प्रजाति से ताल्लुक रखते थे। वहीं जटायु जो माता सीता की रक्षा करते हुए अपने पंखों से रावण पर बार बार प्रहार कर उसके शरीर को लहूलुहान कर दिये था। वह माता सीता की रक्षा करने मे प्राणों की बाजी लगा दी थी । जब श्री रामचंद्र लक्ष्मण के साथ सीता को खोजते हुए पहुंचे तो जटायु को लहू-लुहान देखकर अपने गोद मे उठा लिए थे । उन्होने जटायु को पिता तुल्य कहा था। श्रीराम कथा के दौरान यह भी प्रसंग आता है कि जब जटायु के भाई संपाती ने सीता माता की खोज करने वाले वानर सेना से बोला कि मेरे पंख भले कमजोर हो गये है लेकिन मेरी आंखें दूर की चीजें देख सकती है। मेरी आंखे देख रही है कि सीताजी रावण की नगरी श्रीलंका मे अशोक वाटिका में बैठी है ।

वहीं अब ऐसे में श्रीराम मंदिर उद्घाटन से पहले गिद्धों का अयोध्या में दिखना सबकों अचंभित कर रहा है। लोग इन्हें जटायु का वंशज समझकर श्रद्धाभाव से उनकी पूजा कर रहे है। अयोध्या के आसपास स्थित बागों में दर्जनों के आंकड़े में गिद्ध पक्षियों का झुंड दिखाई दे रहा जो प्रकृति के लिए अच्छी समाचार है।

विगत वर्ष की एक रिपोर्ट के अनुसार, 30 वर्षों के अंदर हिंदुस्तान में गिद्धों की संख्या 4 करोड़ से घटकर 4 लाख से भी कम हो गई हैं। जबकि धरती पर इनकी बहुत आवश्यकता है। ये विलुप्त होने की कगार पर पहुंच हैं। वही अब ऐसे में राम मंदिर उद्घाटन से पहले गिद्धों का अयोध्या में नजर आने पर चर्चा होनी लाज़मी है ।

बक्सर से भी है प्रभु श्रीराम का नाता! 

पिछले बुधवार को दोपहर मे करीब दो बजे बक्सर जिले के चुरामनपुर के निकट लोगों ने एक गिद्ध को अकस्मात जमीन पर गिरा हुआ देख आश्चर्यचकित थे । ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना वन्य जीवों की रक्षा करने वाले रेस्कयूर हरिओम चौबे को दी गयी। हरिओम ने वहां तत्काल पहुंचकर इस दुर्लभ प्रजाति का रेस्क्यू किया और अपने वन्य रक्षा केन्द्र ले आए। साथ ही, इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को भी दिये। उनका कहना है कि लंबी उड़ान के कारण पक्षीराज थककर गिर गये होंगे। लगभग अपराह्न पांच बजे उक्त गिद्ध भोजन पानी करने के पश्चात स्फूर्तियुक्त हुआ और अपने गंतव्य स्थान की ओर प्रस्थान कर गया ।

हरिओम चौबे, पक्षीराज के साथ

जिले के लोगों मे इस गिद्ध की खास चर्चा है । लोगों का मानना है कि अयोध्या मे प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर का उद्घाटन हो रहा है , वहां लंबे अंतराल के बाद गिद्धों का अचानक दिखाई देना प्रभु श्रीराम की कृपा मानी जा रही है । हो सकता है बक्सर मे मिला गिद्ध भी अयोध्या मे मंदिर दर्शन के लिए ही जा रहा हो ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000