
कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री की मनायी 125वीं जयंती
कृष्ण वल्लभ भाई एक राजनीतिज्ञ के साथ-साथ थे कुशल प्रशासक- डाॅ मनोज पांडेय
बीआरएन व्यूरो, बक्सर।
जिला कांग्रेस कमिटी के द्वारा जिला कार्यालय मे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कृष्ण बल्लभ सहाय की 125 वीं जयंती के अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ मनोज पांडे ने कहा कि सहाय जी बिहार के उत्थान के लिए सर्वत्र योगदान देते रहे एवं गरीबों के हित के लिए सदा संघर्ष करते रहे। डॉक्टर पांडे ने कहा कि कृष्ण वल्लभ भाई एक राजनीतिज्ञ के साथ-साथ कुशल प्रशासक भी थे।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि डॉक्टर प्रमोद कुमार ओझा ने कहा कि स्वर्गीय कृष्ण वल्लभ सहाय अपने कार्यकाल में बिहार को एक अलग पहचान देने का कार्य किया एवं विकास के अनेकों नींव रखा । उनके बताये रास्ते पर हम आज भी चल रहे हैं। इस अवसर पर जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विनोद ओझा, महेंद्र चौबे, विकास ओझा, कार्यालय प्रभारी अजय यादव, विकास ओझा , बिट्टू वर्मा, शंभू राम, दीपक कुमार, त्रिजोगी मिश्रा , भुवर प्रसाद कृष्ण , जमशेद आलम सहित अनेकों लोगों ने स्वर्गीय कृष्ण बल्लभ सहाय के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि व्यक्त किया ।









