
श्रीधर हीरा संस्कृत गुरुकुलम सिकटौना में जरूरतमंदों को मिला कम्बल,कराया गया भोज
बीआरएन बक्सर
इटाढ़ी प्रखंड के अतरौना पंचायत अंतर्गत श्रीधराचार्य धर्मार्थ न्यास द्वारा संचालित श्रीधर हीरा संस्कृत गुरुकुलम सिकटौना में एक कार्यक्रम हुआ। जिसमें संस्था के अध्यक्ष आचार्य रंगनाथ द्विवेदी के नेतृत्व में बढ़ते हुए ठंड के प्रकोप से राहत पहुचाने को जरूरतमंद, असहाय एवं दिव्यांगों के बीच कंबल वितरण किया गया। इसका उद्घाटन आरएसएस के राघवजी, शिक्षक अभिनीत कुमार सिन्हा,भोला सिंह, विजय राय ने दीप प्रज्वलित कर किया।इस मौके पर प्रखंड क्षेत्र के 200 असहाय, गरीब, विधवाओं एवं दिव्यांगों को कंबल वितरण दिया गया। इसके बाद सभी असहाय व दिव्यागों भोज कराया गया।

वितरण के दौरान अतिथियों ने कहा कि इस कडाके के ठंड में गुरुकुलम ने जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण करना बहुत सराहनीय कदम है। वही गुरुकुलम के अध्यक्ष ने कहा कि कड़ाके के ठंड में असहाय व दिव्यांगों के कंबल वितरण करने से इससे बड़ा कोई धर्म नहीं है। मौके पर बनारसी दुबे, रामप्रवेश दुबे,अखिलेश राय, नीतीश कुमार, कमल नारायण दुबे, राहुल दुबे, धर्मेंद्र पाल, सोनू गुप्ता, शिवजी चौबे उपस्थित थे।











