
हनुमान नगर से 228 ग्राम हेरोइन बरामद, स्मगलर फरार!
बीआरएन, बक्सर।
शहर के हनुमान नगर मुहल्ले से करीब बीस लाख रुपये की हेरोइन एक घर से मुफ्फसिल थाना पुलिस ने मंगलवार की शाम बरामद की है। जैसे ही तस्कर पुलिस को देखा नौ दू ग्यारह हो गया ।
इस सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मुफ्फसिल थाना पुलिस को स्मगलर शशि यादव को हेरोइन की तस्करी मे संलिप्त होने की गुप्त सूचना मिली थी। उक्त तस्कर पहले भी जेल जा चुका था । जेल से छूटने के बाद वह पुनः हेरोइन की तस्करी मे संलिप्त था। इसके बाद मुफस्सिल थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने तस्कर की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर उक्त स्मगलर के घर छापेमारी को भेजा तो वहां से 228 ग्राम हेरोइन और दो डिजिटल पॉकेट तराजू मशीन बरामद बरामद हुआ। लेकिन तस्कर शशि यादव मौका पाकर चंपत हो गया ।