
जगद्गुरु रामानुजाचार्य श्री गुप्तेश्वर पांडेय के कर कमलों से हुआ रेडक्लीफ लैब का शुभारंभ
बीआरएन व्यूरो ,बक्सर।
नगर परिषद भवन के पीछे स्थित कोईरपुरवा मुहल्ला में रेडक्लीफ लैब के फ्रेंचाइजी का उद्घाटन वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जगद्गुरु रामानुजाचार्य आचार्य श्री गुप्तेश्वर पांडेय जी महाराज ने दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर किया। सभी अथितियों को रेडक्लीफ के प्रोपराईटर पंकज राज शेखर सिंह ने माल्यार्पण कर एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। प्रोपराइटर ने बताया की इस लैब के माध्यम से अमेरिकन टेक्नोलोजी के तहत अनुभवी डॉक्टरों की देख-रेख में और कुशल लैब टेकेनिशियन के द्वारा कुल 3600 से अधिक प्रकार की जाँच की सुविधा उपलब्ध है।
लैब के उद्घाटन के मौके पर बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में मेजर डॉ0 पी0 के0 पटेल, भोजपुरी आंदोलन के नंदकुमार तिवारी, रेड क्रॉस के सचिव डॉ0 श्रवण तिवारी, समाजसेवी संजय कुमार, एवं डॉ0 ओम प्रकाश केशरी पवननंदन उपस्थित रहे । उक्त उद्घाटन समारोह कार्यक्रम मे समाजसेवी व रंगकर्मी सतीश श्रीवास्तव मनमीत मंच संचालन किया। इस अवसर पर कम्पनी के जोनल हेड राजीव कुमार, ट्रेटरी मैनेजर राजेश कुमार, सत्यनारायन सिंह, वरिष्ठ पत्रकार शशांक शेखर, शिव नारायण यादव , मोहित कुशवाहा , रंजीत कुशवाहा , दिनानाथ ठाकुर , रौनक़ पाण्डेय समेत अनेकों लोग उपस्थित रहे।