
आंगनबाड़ी केंद्रों की हुई जांच, अनियमितता उजागर !
40 नामांकित बच्चों में मात्र तेरह बच्चें ही थे उपस्थित
धनसोई (बक्सर):
स्थानीय पंचायत के भीखमडेरा, अमरपुर एवं कैलख गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों का शनिवार को अपर अनुमंडल पदाधिकारी दीपक कुमार द्वारा जांच एवं निरीक्षण किया गया। जांच के दौरान कई आंगनबाड़ी केंद्रों पर जांच में अनियमितता पाई गई।
इस दौरान एसडीएम ने कहा कि एक अभियान के तहत यह जांच की जा रही हैं, जांच प्रतिवेदन जिला पदाधिकारी को सौंप दिया जाएगा। जांच के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 134 पर सेविका मीना देवी बिना ड्रेस के मिली तो वही 40 नामांकित बच्चों में मात्र तेरह बच्चें ही उपस्थित पाए गए। जबकि मेनू के अनुसार खिचड़ी भी नही बना हुआ था। जबकि मौसम के अनुसार हरी सब्जियां देने का प्रावधान मेनू में है। इस दौरान सेविका ने बताया कि ठंड के कारण कुछ बच्चे नही आए हैं। इस दौरान सेविका द्वारा मेनू चार्ट, भंडार पंजी नही दिखाया गया। मात्र छह गर्भवती तथा दस धात्री यानी कुल सोलह महिलाओं को लाभ देने की बात बताई गई। जबकि टीएचआर रजिस्टर भी सत्यापित नही था। वही केंद्र संख्या 135 अमरपुर 2 पर 29 बच्चे का हाजिरी बनाया गया था, जबकि मात्र तेरह बच्चे ही उपस्थित पाए गए। वही बच्चे को बिना हल्दी डाले ही खिचड़ी परोसा जा रहा था। वेटिंग मशीन तीन महीने से खराब होने की बात कही गई। वही इस दौरान सेविका शैल कुमारी देवी ने बताया कि ठंड की वजह से कुछ बच्चे नही आए हैं।