
जय जवान जय किसान के नारे को बुलंद करने वाले शास्त्री जी सादा जीवन, उच्च विचार के प्रतिमूर्ति थे – डाॅ मनोज पांडेय
बीआरएन व्यूरो, बक्सर।
जय जवान जय किसान के नारे को बुलंद करने वाले भारत सरकार के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की 59वीं पुण्यतिथि जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में पुष्पांजलि सभा का आयोजन कर मनाई गई। इस अवसर पर शास्त्री जी के तैलचित्र पर कांग्रेस नेताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया । कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डॉ मनोज पांडे ने शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह देश ही नहीं, पूरे विश्व के महान नेता थे। उनकी अगुवाई में भारत में किसानों की महत्वपूर्ण उन्नति हुई। शास्त्री जी के बताए हुए मार्गों पर चलकर ही आज देश कृषि के मामले में उन्नतशील है। डॉ पांडे ने बताया कि शास्त्री जी एक साधारण परिवार के सदस्य थे जो भारत के लोकतांत्रिक देश के प्रधानमंत्री भी बने । शास्त्री जी सादा जीवन और उच्च विचार के प्रतिमूर्ति थे । उनका व्यक्तित्व नई पीढी के लिए अनुकरणीय है । इस अवसर पर उपस्थित महेंद्र चौबे , अजय यादव, भोला ओझा, त्रिजोगी मिश्रा, संजय, रोहित, अभय , बबन तुरहा, बिट्टू सोनार इत्यादि उपस्थित रहे