झारखंड के टाटा से बिहार के बक्सर तक सीधी ट्रेन सेवा जल्द हो सकती है शुरू!
टाटा गोंडा एक्सप्रेस की रैक इस्तेमाल होने का अनुमान
बीआरएन बक्सर
भारतीय रेलवे बिहार में ट्रेनों के सौगात के माध्यम से शहरों को जोड़ने का कार्य तेजी से कर रही है। पिछले कुछ महीनों से अनेकों ट्रेनों का ऐलान किया जा चुका है ताकि बिहार के रेल यात्रियों की यात्रा सुगम व सुविधापूर्ण हो सके। इसी कडी में झारखंड के टाटा से बिहार के बक्सर के बीच सीधी ट्रेन सेवा बहुत जल्द शुरू करने की कवायद तेज हो गयी है । दोनों उक्त स्टेशनों के बीच ट्रेन को चलाने के लिए पूर्व रेलवे ने बोर्ड को प्रस्ताव भी भेज दिया है ,जिससे इस रूट के सभी रेल यात्रियों में एक आशा की किरण जग चुकी है। इसी क्रम में चर्चा करे तो आरा सांसद आर के सिंह ने इन शहरों के बीच आरा जंक्शन से ट्रेन शुरू करने की मांग भारतीय रेलवे से रखी थी।
रेलवे के रिपोर्ट की बात करे तो उक्त रूट पर टाटा गोंडा एक्सप्रेस की रैक इस्तेमाल करने की तैयारी की जा रही है। आपको ज्ञात हो कि सप्ताह में यह ट्रेन केवल एक चक्कर लगाती है जबकि पांच दिनों तक टाटानगर जंक्शन पर खड़ी रहती है। रेलवे के द्वारा जारी किए गए एक रिपोर्ट के अनुसार इस ट्रेन में स्लीपर कोच की संख्या बारह है तो वहीं जनरल कोच तीन, थर्ड एसी के भी तीन , सेकंड एसी और एसएलआर के दो-दो लेकर कुल बाईस कोच उपलब्ध हैं।
बता दे कि करीब पिछले पचास सालों से इस रूट पर सीधी ट्रेन चलाने की मांग की जाती रही है । इस रूट पर सीधी ट्रेन ना होने के कारण रेल यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं । यदि बोर्ड टाटा से बक्सर तक ट्रेन को चलाने की स्वीकृति दे देता है तो न केवल बिहार व झारखंड बल्कि उत्तर प्रदेश के रेलयात्रियों के लिए भी फायदेमंद होगा । धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह और जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो के द्वारा भी सीधी ट्रेन चलाने का प्रस्ताव रखा गया है।