
बेटी बचाने एवम उसे शिक्षित करने के आह्वान के साथ मोनालिसा प्रशिक्षण एवं कल्याण केंद्र हर प्रखंड में करा रहा है नाटक
बीआरएन बक्सर।
लिंग आधारित हिंसा,लिंग भेद,भ्रूण हत्या व महिला पुरूष लिंगानुपात से लोगो को जागरूक किया जा रहा है। इसके लिए बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ योजना अंतर्गत सभी प्रखंडो में नुक्कड़ नाटक का आयोजन महिला एवं बाल विकास निगम के तहत प्रारंभ है। इसी क्रम मे चक्की व ब्रह्मपुर प्रखंड में शुक्रवार को नाटक प्रस्तुत किया गया। नाटक के कलाकारों ने बेटी बचाने के साथ ही उसे शिक्षित करने का भी आह्वान किया।
मोनालिसा प्रशिक्षण एवं कल्याण केंद्र से हर प्रखंडो में यह नाटक कराया जा रहा है। जिसमे 23 जनवरी को इटाढ़ी प्रखंड में समापन किया जाएगा। नुक्कड़ नाटक करने के लिए दस दस कलाकारों का दो समूह बनाया गया है। इस मौके पर कलाकारों ने नाटक के माध्यम से बताया कि गर्भ में ही भ्रूण जांच कराकर हत्या करना पाप है।साथ ही पुरुषों के अनुपात में घट रही महिलाओं की संख्या के बारे मे भी बताया ।