
जिला पदाधिकारी के निर्देश पर जिलामुख्यालय सहित डुमरांव व इटाढ़ी मे जलाये गये अलाव!
बीआरएन, बक्सर।
शीत लहर के प्रकोप को देखते हुए जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल के निर्देश के आलोक में कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद के द्वारा बस स्टैंड , सिविल लाइन , जहाज घाट, कोईपुरवा रोड , और सिद्धनाथ घाट के साथ साथ अन्य 23 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है।
कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद डुमरांव के द्वारा शक्ति द्वार गेट, शहीद गेट, छठिया पोखरा, राजगढ़ चौक, ब्लॉक गेट के निकट, स्टेशन रोड, रैन बसेरा के पास, जीप स्टैण्ड के पास, टिकट घर सीढ़ी के पास, पुराना भोजपुर चौक, नया भोजपुर चौक एवं ब्रह्मपुर नगर पंचायत के 05 महत्वपूर्ण स्थानो पर अलाव की व्यवस्था की गई है।
कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत इटाढ़ी के द्वारा प्रखंड परिसर, मेन बाजार, बुढ़वा शिव मंदिर, नव दुर्गा मंदिर एवं अन्य स्थानो पर कुल 06 स्थानो अलाव की व्यवस्था की गई है।