
आभूषण की दुकान का ताला तोड़कर लाखों रुपए के गहनों की चोरी, तिजोरी भी उठा ले गए चोर…
बीआरएन न्यूज, बक्सर :
जिले के धनसोई थाना क्षेत्र स्थित धनसोई दिनारा मुख्य पथ के मुबारकपुर बाजार स्थित एक आभूषण की दुकान का शटर तोड़ कर लाखों रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया तथा दुकान के शटर का ताला तोड़ने के बाद चोर तिजोरी को ठेला पर उठा कर चले गए। घटना स्थल पर पहुंचे एसडीपीओ सुधीर कुमार ने थानाध्यक्ष को दिए आवश्यक निर्देश। ज्ञात हो कि
दिनारा के रहने वाले विष्णु वर्मा धनसोई दिनारा मुख्य पथ पर मुबारकपुर बाजार में लगभग तीन चार वर्षो से किराए की मकान में सोने चांदी एवं बर्तन की दुकान चलाते हैं। रविवार की रात वह दुकान बंद कर अपने गांव दिनारा चले गए।
तीस ग्राम सोने के जेवरात सहित 25 हजार नगदी रुपए की हुई हैं चोरी
अगल बगल के ग्रामीणों से सुबह में सूचना मिली कि दुकान का शटर टूटा हुआ है, जब दुकानदार दुकान पर पहुंचे तो देखे की सोने चांदी का आलमीरा अपने जगह से गायब हैं, वही दुकानदार ने बताया कि लोहे की अलमीरा का कुल वजन आठ क्विंटल था, जिसमे तीस ग्राम सोने का आभूषण व चांदी के गहने थे। वही नगदी पच्चीस हजार रूपए रखे हुए थे। वही ग्रामीणों का कहना है कि शटर को लोहे के यंत्र से उठा कर तोड़ा गया है, और आधा शटर उठा था। जब अंदर गए तो देखे कि तिजोरी ही गायब है, इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि दुकान मे लगभग तीन लाख चौसठ हजार रुपए के सोने व चांदी के आभूषण थे, जो अब गायब हैं। वही पुलिस द्वारा की जा रही छापामारी के दौरान दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के सामने खेत से लोहे की अलमीरा को बरामद किया गया। ज्ञात हो कि चोरों द्वारा खेतों में ले जाकर उसमे से सारा जेवर निकाल कर अलमीरा को पुआल से ढक दिया गया था। इस मामले को लेकर पुलिस अगल बगल के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुट गई है। तथा बहुत ही जल्द उद्भेदन करने का दावा कर रही हैं।