
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने हरपुर मे वितरित किया पूजित अक्षत !
बीआरएन बक्सर।
राजपुर विधानसभा के हरपुर गांव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की टोली ने अयोध्या धाम से आई पूजित अक्षत को जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया। विदित हो कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। इस प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त अयोध्या से चलकर आया पूजित अक्षत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड कार्यवाहक श्याम नारायण सिंह एवं जिला सेवा प्रमुख दीप नारायण राय की संयुक्त टोली जिसमें श्रीकांत पांडे, ऋषिकेश राय, सौरभ राय, संतोष पांडे आदि ने हरपुर गांव के घर-घर में अक्षत वितरण का कार्य किया। उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ हरपुर गांव के हनुमान मंदिर से किया गया। 22 जनवरी को पूरे गांव में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन धुमधाम से घर-घर में दीपावली मनाने का निर्णय लिया गया।अक्षत वितरण कार्यक्रम में हरपुर गांव के विकास राय, हीरामन पासवान, अमरेश राय, रूपेश राय, बृज बिहारी खरवार, वीरेंद्र राजभर, राममूर्ति सिंह, राजेश रजक आदि सैकड़ों राम भक्त उत्साहपूर्वक शामिल रहे।