
22 जनवरी को नुआंव मे बालक ब्रह्मबाबा के नवनिर्मित मंदिर मे मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा !
बीआरएन बक्सर।- डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत बक्सर-पटना राष्ट्रीय राजमार्ग-922 स्थित नुआंव पुल के निकट बालक ब्रह्मबाबा के नवनिर्मित मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को आयोजित होगा। इसकी जानकारी नुआंव गांव के भाजपा नेता आनंद पांडेय उर्फ रिकू पांडेय ने दी । पंडित मिथिलेश पांडेय के निर्देशन में बालक ब्रह्मबाबा की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को की जाएगी। वहीं 23 जनवरी को 24 घंटे का अखंड कीर्तन व 24 जनवरी को 11 बजे से महाप्रसाद वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर डॉ. विजय बहादुर पांडेय, धर्मराज पांडेय, दीनानाथ पांडेय, रविंद्र पांडेय, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अनिमेष पांडेय, नित्यानंद पांडेय, मिथिलेश पांडेय सहित कई लोग मौजूद रहेंगे।