
रामनवमी पर निकली शोभायात्रा सह झांकी …
बीआरएन बक्सर। सदर प्रखंड के चुरामनपुर में रामनवमी के शुभ अवसर पर शोभायात्रा सह झांकी निकाली गई। यह झांकी हनुमान मंदिर चुरामनपुर से निकाली गई। इस शोभायात्रा के बारे में जानकारी देते हुए छात्र संघ कला निकेतन के अध्यक्ष चित्रकेत पांडेय ने बताया कि यह शोभायात्रा विगत कई सालों से ग्रामीण क्षेत्र में एकता और सम्प्रभुता का परिचायक है। उन्होने कहा कि इस जुलूस में सभी धर्म और जाति के लोग हिस्सा लेते है। पहले महावीर मंदिर चुरामनपुर में विधिवत पूजन का आयोजन किया जाता है, इसके बाद शोभायात्रा निकाली जाती है। इस शोभायात्रा में ग्रामीण बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते है। ग्रामीणों द्वारा जगह-जगह पर शोभायात्रा में शामिल लोगों के लिए पानी और शर्बत की भी व्यवस्था होती है। श्री पांडेय ने बताया कि इस शोभायात्रा की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इस शोभायात्रा में सभी धर्मों के लोग और सभी जाति के लोग सहयोग करते है। इस शोभायात्रा में चुरामनपुर गॉंव के सभी प्रतिनिधि सभी द्वेष के भावना को छोड़कर एक मंच पर एकत्रित होकर एक दूसरे को पगड़ी बाँधते है। इस कार्यक्रम के पुजारी सह अभिभावक अंजनि पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि रामनवमी पर्व मनाने के पीछे का कारण यह है कि हिंदू मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान राम का जन्म हुआ था। इसी दिन रावण के अत्याचारों को खत्म करने के लिए भगवान विष्णु ने भगवान राम के रूप में अवतार लिया था। भगवान राम विष्णु जी के सातवें अवतार हैं, जो त्रेतायुग में धर्म की स्थापना के लिये जन्मे थे। इस शोभायात्रा में शामिल लोगों में अनुराग, सोनु, रंजीत, चंदन, पंकज, दीपक, अनिल, अकेला, कुमार, राकेश पांडेय, इत्यादि लोग शामिल हुए।