
आम आदमी पार्टी ने देश मे सुख-शांति व समृद्धि हेतु किया सामूहिक सुन्दरकांड पाठ!
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर आम आदमी पार्टी सुख-शांति और तरक्की के लिए करवा रही है सुंदरकांड का पाठ – जयशंकर मिश्रा
बीआरएन बक्सर
आम आदमी पार्टी के नेता जयशंकर मिश्रा के नेतृत्व मे रविवार को मेनरोड स्थित पंचमुखी महावीर मंदिर के प्रांगण मे सामूहिक रुप से भव्य सुन्दरकांड पाठ का आयोजन किया गया । इस दौरान आम आदमी पार्टी के सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं व नेताओं ने हनुमान जी की आराधना की और सुन्दर कांड का विधिवत पाठ किया । जयशंकर मिश्रा ने बताया कि सुख-शांति और समृद्धि के साथ देश की तरक्की के लिए आम आदमी की जिला ईकाई के द्वारा शहर के प्राचीन पंचमुखी महावीर मंदिर मे सुन्दर कांड का पाठ किया गया । इस भव्य सुंदरकांड का समापन हनुमान जी की आरती के साथ हुआ। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर आम आदमी पार्टी सबकी सुख-शांति और तरक्की के लिए पूरे देश में जगह-जगह सुंदरकांड का पाठ करवा रही है। इससे सबकी तरक्की होगी, सबको सुख-शांति मिलेगी और पूरे देश में अच्छी व सकारात्मक तरंगें उत्पन्न होंगी।
बता दें कि आम आदमी पार्टी के द्वारा व्यवस्थित तरीके से हर महीने भव्य सुंदरकांड का आयोजन कराने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान जयशंकर मिश्रा ने प्रभु श्रीराम और हनुमान जी की प्रतिमा पर फूल अर्पित कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया । इस सुन्दरकांड पाठन मे आप के राजपुर विधानसभा प्रभारी अक्षयवर राम, बंशीधर मिश्रा , बहन सुमन कुमारी , अरुण कुमार, सूरज सिंह , बुलबुल राज, अशोक कुमार, छोटू मिश्रा सहित कई लोगों ने हिस्सा लिया ।
सुंदरकांड पाठ के बाद आम आदमी पार्टी के नेता राहुल राज से जब ये सवाल पूछा गया कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले इस तरह का बड़ा आयोजन आप क्यो कर रही है वो भी तब जब इंडिया गठबंधन में शामिल उनकी साथी कांग्रेस निमंत्रण पर अयोध्या जाने से पहले ही ये कहकर इंकार कर चुकी है कि ये बीजेपी का प्रायोजित एजेंडा है । इस पर राहुल राज ने कहा कि यह कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है, यह तो भगवान हनुमान जी का महिमामंडन किया जा रहा है। हनुमान जी किसी एक पार्टी के नही है । यह भगवान का गुणगान है। यहां किसी के लिए कोई रोक टोक नहीं है।