
श्रीराम की निकली शोभा यात्रा!
बीआरएन बक्सर।
भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा शुभ मुहूर्त मे अयोध्या मे संपन्न हो रही है। जिससे 500 वर्षों की भारत वासियों की तपस्या पूर्ण हुई है । इससे भारत सहित विश्व भर के लोगों के दिलों में खुशी और उमंग है । इसी कड़ी में रविवार को विश्वामित्र की तपोभूमि व भगवान श्रीरामचंद्र की शिक्षा एवं कर्मस्थलीय पर श्री रामचन्द्र का भव्य शोभा यात्रा जुलूस निकाला गया व लोगों को प्रेरित किया गया। भगवान श्रीराम मर्यादा पुरूषोत्तम हैं । उनके नाम से ही सभी जनमानस के विकारों और समस्याओं का समाधान हो जाता है। अयोध्या की तरह बक्सर भी धर्मस्थल है इसलिए इसका विकास पूर्ण रूप से होनी चाहिए। यह बक्सर सहित देश और प्रदेश वासियों की अभिलाषा है। शोभा यात्रा के दौरान श्रीराम के जयघोष से वातावरण गुंजायमान हो रहा था। इस शोभा यात्रा मे युवाओं के साथ-साथ बुजुर्गों ने भी बढ़ चढकर हिस्सा लिया। मुख्य रूप से बलवंत सिंह, जदयू बिहार प्रदेश के युवा नेता आजाद सिंह राठौर, टूना सिंह, बब्लू सिंह, बिक्कू सिंह, रितेश सिंह , दारा सिंह, अनिरुद्ध तिवारी इत्यादि ने शोभा यात्रा मे भाग लिया ।