डाॅ प्रशांत ने अपने पैतृक गांव रसेन मे चिकित्सा कैंप आयोजित कर किया ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण!
जब कभी भी मुझे समय मिलेगा , गांवों मे जाकर आयोजित करूंगा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर- डाॅ प्रशांत
बीआरएन बक्सर।
अलकनंदा हाॅस्पीटल के प्रसिद्ध सर्जन डाॅ प्रशांत के द्वारा राजपुर प्रखंड स्थित रसेन गांव मे मंगलवार को एक दिवसीय चिकित्सा कैंप आयोजित किया गया , जिसमें सैकडों लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर निःशुल्क दवाईयां दी गयी ।
बता दे कि राजपुर प्रखंड स्थित रसेन डाॅ प्रशांत का पैतृक गांव है । वह जेनरल, गैस्ट्रो एवं एडवांस्ड लैप्रोस्कोपिक सर्जन हैं । वह एडवांस लेप्रोस्कोपी विभाग एम्स, पटना मे भी सेवा दे चुके है। उनकी पत्नी डॉ. अंजली कुमारी (पांडे) भी स्त्री रोग विशेषज्ञ है। इनके द्वारा सेवा भाव से बक्सर के बाजार समिति रोड, महात्मा गांधी नगर मे अलकनंदा हाॅस्पीटल नाम से एक क्लीनिक संचालित किया जाता है , जो मध्यम वर्ग के रोगियों के लिए वरदान सिद्ध हो रहा है । यहां सभी तरह की सर्जरी की सुविधा उपलब्ध है ।
डाॅ प्रशांत कहते है कि रसेन उनका पैतृक गांव है । वहां से बचपन की स्मृतियां जुडी है । एक समय था जब चिकित्सा के अभाव मे लोगों की जाने चली जाती थी । आज भी मेरी निगाहें निरंतर ऐसे लोगों को तलाशती रहती हैं, जो समाज के शोषित, पीड़ित, वंचित हैं। हमेशा से इनके स्वास्थ्य और अन्य जरूरतों को लेकर चिंतित रहा हूं। इसी सोच के तहत अपने पैतृक गांव से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर की शुरुआत किया हूं । यह क्रम जारी रहेंगा। जब कभी भी मुझे समय मिलेगा ,अपने गृह जिला के अलग-अलग गांवों मे जाकर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन करता रहूंगा।