
कहीं ऐसा तो नही , चाचा ने बना लिया हो भतीजा को भूतपूर्व करने का मन!
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर के सौंदर्यीकरण का निरीक्षण व उद्घाटन !

बीआरएन बक्सर। बिहार में राजद -जदयू गठबंधन के टूटने की आशंका वाली चर्चाओं का बाजार गर्म है। हालांकि अभी तक औपचारिक एलान नही हुआ है । इसी बीच सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को ब्रह्मपुर पहुंचे और बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ की पूजा व अर्चना किये। तत्पश्चात उन्होने पर्यटन विभाग द्वारा फेज वन के तहत कराए गए मंदिर सौंदर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण व उद्घाटन किया । साथ ही फेज टू के तहत मंदिर प्रांगण में लगने वाले दो गेट, बस स्टैंड, पार्किंग तथा अतिथि गृह निर्माण का शिलान्यास भी किया।

इस दौरान उनके साथ केन्द्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी सहित जदयू व भाजपा के कई नेताओं की मौजूदगी रही। इस कार्यक्रम से राजद समेत ईडीगठबंधन के नेताओं ने दूरी बना ली थी। इस दरम्यान मुख्यमंत्री नितीश कुमार मूक बने रहे । उन्होने इस बिषय पर कुछ बोलने से परहेज किया। लेकिन केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि मैं ही पहली बार इन्हें लेकर यहां आया था और इस बार भी मैं ही लाया हूं। केन्द्रीय मंत्री ने रामचरितमानस की चौपाई पढते हुए कहा कि होयहि वही जो राम रचि राखा.. । केन्द्रीय मंत्री के बयान और कार्यक्रम से राजद तथा इडी गठबंधन के नेताओं की दूरी बनाने से इस बात को काफी बल मिलता है कि राजद – जदयू गठबंधन मे सबकुछ ठीक नही है। सियासी पंडितों की माने तो आलू- गोभी की सब्जी बने या आलू – बैगन की , उनमें आलू की भूमिका अहम है ।

बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर तथा शिवगंगा सरोवर के जीर्णोद्धार के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, जीयर स्वामी जी महाराज, रांची उच्च न्यायालय के न्यायाधीश डॉक्टर शिवानंद पाठक, दियरांचल पीठाधीश्वर उद्धवप्रसन्न स्वामी, धर्मेंद्र तिवारी, डुमरांव महाराजा चंद्रविजय सिंह सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। जिलापदाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ का प्रतीक चिन्ह एवं शाॅल भेटकर सभी आगत अतिथियों का सम्मान किया। इस दौरान भोजपुरी सम्राट भरत शर्मा, लोक गायक विनय मिश्र एवं लिटिल स्टार आर्यन बाबू ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया । उक्त कार्यक्रम में डीडीसी महेंद्र पाल, पर्यटन विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह, गंगा समग्र दक्षिण बिहार प्रांत के संयोजक शंभूनाथ पांडेय, सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे ।














