
गणतंत्र दिवस के मौके पर धनसोई में शान से लहराया तिरंगा—
बीआरएन बक्सर:
गणतंत्र दिवस के मौके पर जिले के धनसोई पंचायत भवन पर मुखिया तुलसी साह, थाना परिसर के प्रांगण में थानाध्यक्ष ज्ञानप्रकाश सिंह , ग्राम कचहरी कार्यालय पर सरपंच संतोष माली ने, मध्य विद्यालय धनसोई के प्रांगण में प्रधानाध्यापक कमलेश्वर कुमार, समाज सुधार समिति के प्रांगण में राजेंद्र भगत, शिशु ज्ञान कुज में अनील पाण्डेय, ग्लोरियस पब्लिक स्कूल में ललन राय, अध्ययन एकेडमी में अनूप पाठक ने, ब्राइट कैरियर कोचिंग सेंटर में नागेंद्र तिवारी, गांधी स्मारक उच्च विद्यालय में प्रधानाध्यपक श्री राम दूबे, प्राथमिक विद्यालय मुबारकपुर में श्यामसुंदर जी, मध्य विद्यालय गोगोरा में प्रधानाध्यापिका शीला पीटर, सिकठी पंचायत के पैक्स कार्यालय पर निशान्त कुमार सिंह, समहुता पंचायत भवन पर मुखिया रूबाना प्रवीन, पैक्स गोदाम पर पैक्स अध्यक्ष ओमप्रकाश साह, दिव्यांग कार्यालय पर दिव्यांग संघ के अध्यक्ष शंभूनाथ शर्मा ने ध्वजारोहण किया।