रोमांचक मुकाबले मे 2-1 से बक्सर विजयी !
बक्सर रीजनल न्यूज
बीआरएन संवाद सहयोगी नावानगर(बक्सर)– नावानगर प्रखंड क्षेत्रांतर्गत बेलांव गांव के चित्रगुप्त खेल के मैदान में स्थानीय पंचायत के मुखिया और ग्रामीणों के सहयोग से आदर्श फुटबॉल क्लब द्वारा आयोजित फुटबॉल मैच का फाइनल मैच बक्सर(बिहार) बनाम बारे(यूपी)के बीच के खेला गया। मैच का उद्घाटन बसपा बिहार प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार,बेलांव पंचायत के मुखिया अजय पाण्डेय, एवं सिकरौल थाना के रवींद्र सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।मैच में बक्सर की टीम शुरू से ही बारे की टीम पर भारी रही।नब्बे मिनट के फुटबॉल मैच में दोनों टीमों का रोमांचक प्रदर्शन रहा। जहां मध्यांतर के पहले बक्सर के खिलाड़ियों ने बारे की टीम में 1 गोल दागकर अपनी बढ़त बना ली, वहीं बारे की टीम बराबरी नही कर सकी। बक्सर टीम के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए मध्यांतर के बाद बारे की टीम में और एक गोल दागकर 2–0 से बढ़त बना ली।वही खेल अंत होने के पंद्रह मिनट पहले बारे की टीम ने एक गोल दाग कर नतीजा 2–1 पर लाकर छोड़ दिया। इसी के साथ ही बक्सर की टीम फाइनल मैच में एक गोल से जीत दर्ज कर ली।चार बजे से शुरू इस मैच में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला रहा। ।फुटबॉल मैच को लेकर विभिन्न गांवों के लोगों में जुनून का अंदाजा इसी बात से लगाया गया कि इतनी कपकपाती ठंड में भी हजारों दर्शक आनंदपूर्वक मैच देख रहे थे।मैच में उद्घोषक का कार्य ब्रजेश मिश्रा तथा रेफरी का कार्य शिक्षक उमेश वर्मा ने किया।मौके पर रिंकू पाण्डेय, संजय पाठक,सत्येंद्र पाठक सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।