तीसरे दिन भौतिकी , भूगोल और बिजनेस स्टडीज की परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण मे हुई संपन्न!
बीआरएन बक्सर।
जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचना के अनुसार प्रथम पाली भौतिकी में कुल छात्रों की संख्या 8374, उपस्थित छात्रों की संख्या 8275, अनुपस्थित छात्रों की संख्या 99 एवं निष्कासित छात्रों की संख्या नगण्य हैं। इसी प्रकार द्वितीय पाली भूगोल एवं बिजनेस स्टडीज में कुल छात्रों की संख्या 7764, उपस्थित छात्रों की संख्या 7666, अनुपस्थित छात्रों की संख्या 98 एवं निष्कासित छात्रों की संख्या नगण्य हैं। सभी परीक्षा केंद्रों से प्राप्त सूचना के अनुसार सभी परीक्षा केंद्र पर शांतिपूर्ण वातावरण मे परीक्षा संपन्न हुई।