
छात्र छात्राओं के बीच स्कूली बैग का वितरण!
बीआरएन, न्यूज बक्सर: धनसोई पंचायत के कन्या मध्य विद्यालय अमरपुर में गुरुवार को कक्षा एक से लेकर तीन तक के छात्र छात्राओं के बीच शिक्षा विभाग द्वारा स्कूली बैग का वितरण किया गया। वही इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित पंचायत के मुखिया तुलसी साह ने कहा कि विद्यालय बच्चों के सर्वागीण विकास की प्राथमिक इकाई होते हैं। यहां मिलने वाली शिक्षा व माहौल से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता हैं। तपश्चात मुखिया द्वारा कक्षा एक से तीन तक के कुल 127 छात्र छात्राओं के बीच स्कूल बैग का वितरण किया गया। वही प्रधानाध्यापक विनोद कुमार पाण्डेय ने कहा कि बच्चों के लिए पढ़ाई की छोटी-छोटी चीजें बहुत अधिक महत्व रखती हैं। ऐसे में यह स्कूल बैग बच्चों को पढ़ाई में मदद करेगा। इससे बच्चों में पढ़ने के प्रति रुचि बढ़ेगी। इसका लाभ वैसे ही छात्र छात्राओं को मिलेगा जिनकी उपस्थिति वर्ग कक्षा में 75% होगी। वही इस मौके पर शिक्षक धनंजय शर्मा, गोरखनाथ सिंह, गीता कुमारी, ऋतु शर्मा, अंजली कुमारी सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।