
प्रो. एस के मिश्रा की 80 वीं जयंती मनायी गयी सम्मान समारोह के रूप मे
कलेक्ट्रेट रोड का नाम बदलकर प्रो एस के मिश्रा रोड करने की मांग !
बीआरएन बक्सर। प्रसिद्ध गणितज्ञ प्रो. एस के मिश्रा की 80 वीं जयंती सम्मान समारोह के तौर पर मनायी गयी। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. शैलेन्द्र कुमार चतुर्वेदी ने की । तो वहीं मंच संचालन प्रो सुरेन्द्र कुमार सिंह ने की। बतौर मुख्य वक्ता दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रो अखिलेश दुबे , सीनेट सदस्य संतोष तिवारी एवं उपेन्द्र गौतम रहे।
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो शैलेन्द्र कुमार चतुर्वेदी ने स्व. डाॅ मिश्रा के प्रति भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि शिक्षक को यथोचित सम्मान मिलनी चाहिए । इनके नाम पर प्रशासनिक भवन बना हैं परंतु अभी पेंट से लिखा नहीं गया हैं। मैं प्राचार्य को आदेश देकर तुरंत लिखवाने का कार्य करूंगा ।
वहीं प्रो अखिलेश दुबे ने कहा कि मैं इसी मिटी में पला बढ़ा हूं डाॅ मिश्रा मेरे गुरु रहे । आज मैं देश की सर्वोच्च विश्वविद्यालय में कार्यरत हूं यह उन्हीं की देन है। मैं बक्सर जिला प्रशासन से एवं सरकार से मांग करता हूं की ऐसा योग्य शिक्षक को वाकई सम्मान मिलनी चाहिए। इसलिए मैं उनके आवास वालीं रोड जो कलेक्ट्रेट रोड के नाम से जानी जाती हैं उनका नामकरण प्रो एस के मिश्रा रोड करने की मांग करता हूं। एक नेता के नाम पर तो कई सडकों का नाम हैं पर एक शिक्षक के नाम पर एक भी नहीं है। जबकि सही मायने में एक शिक्षक ही समाज का दशा और दिशा का निर्धारण कराता है । सीनेट सदस्य संतोष तिवारी ने कहा कि यहां के शिक्षक ही एक दूसरे को नीचे दिखाने में लगे रहते हैं जबकि उनका मूल कार्य पढ़ाना हैं। इसी कार्य से उन्हें आदर और सम्मान मिलेगा। प्राचार्य को सबको साथ लेकर चलना चाहिए। वहीं उपेंद्र गौतम ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि आज भी प्रो एस मिश्रा का व्यक्तित्व और व्यवहार को शिक्षकों को आत्मसात करने की आवश्यकता हैं। अगर आत्मसात कर लिए तो शिक्षकों को छात्र हर हाल में सम्मान देंगे। मैंने प्रो मिश्रा को आज तक किसी छात्र को दूर से प्रणाम करते हुए नहीं देखा सबों ने पैर छूकर ही आशीर्वाद लिया था। उनका व्यवहार और व्यक्तित्व सार्वदेशिक एव सर्वकालिक था । ना भूतो ना भविष्यति।
वहीं प्रो एस के मिश्रा फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रो सुरेन्द्र कुमार सिंह ने उनको याद करते हुए अजातशत्रु की संज्ञा दी । अंत मे धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के पुस्तकालय अध्यक्ष दया शंकर त्रिपाठी ने की। सभी आगंतुकों का स्वागत गोलू तिवारी ने किया। कुलपति प्रोफेसर शैलेन्द्र कुमार चतुर्वेदी के नेतृत्व में वीर कवर सिंह विश्वविद्यालय दिन दूना रात चौगुनी उन्नती कर रहा हैं। ऐसा कुलपति यदि हो तो कोई समस्या ही नहीं रहेगी । सारे सत्र रेगुलर हो गए हैं। प्रोन्नति का कार्य भी पूर्ण हो चला हैं। ये सब हमारे कुलपति प्रो चतुर्वेदी जी की देन हैं, उक्त बातें शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डॉ अमित मिश्र ने अपने संबोधन के दौरान कही
।