
मंत्री ने जिले के महदह गांव के युवा किसान जयप्रकाश को किया सम्मानित!
बीआरएन बक्सर बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर भागलपुर में ग्रामीण विकास मंत्री बिहार सरकार श्रवण कुमार से समेकित कृषि में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु एवं युवा पीढ़ी को रोजगार सृजन करने पर युवा किसान एवं जदयू के सक्रीय कार्यकर्ता जयप्रकाश सिंह ,पिता श्री जीउत सिंह , ग्राम महदह,बक्सर को नवाचारी किसान सम्मान से सम्मानित किया गया। युवा किसान जयप्रकाश सिंह को कृषि विज्ञान केंद्र लालगंज बक्सर के वैज्ञानिकगण से हमेशा उत्कृष्ट कृषि करने में योगदान मिलता रहता है। इसके लिए वह हमेशा कृषि विज्ञान केंद्र के उचित सहयोग के लिए हमेशा आभारी रहते हैं। इस सम्मान के मिलने पर श्री सिंह ने कहाँ कि हमारा देश कृषि प्रधान देश हैं, और यहाँ के पढ़े-लिखें युवाओं को भी कृषि के क्षेत्र में आकर अपनी होनहारिता और कौशलता का परिचय देना चाहिए। मैं देश के साथ-साथ बिहार के युवाओं से विशेष आग्रह करूँगा कि कृषि के क्षेत्र से भी रोजगार दिया और प्राप्त किया जा सकता हैं। इनको इस सम्मान मिलने पर बक्सर जिला के युवाओं द्वारा उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। बधाई देने वालों मे मुख्यतः जदयू जिला महासचिव जितेन्द्र कुमार सिंह, विमलेन्द्र कुमार बब्लू, रवि राज जी, विक्रान्त कुमार, आजाद सिंह राठौर,विवेक कुमार, अनिरुद्ध तिवारी, अनूप पटेल, रवि कांत कुशवाहा, प्रदीप गुप्ता, प्रकाश गुप्ता, बब्लू शर्मा, महदह के किसान और उनके पिता जीउत सिंह, किसान राकेश कुमार सिंह गुड्डू, मनोज सिंह, अशोक यादव, सरदार राम, सुभाष पासवान इत्यादि का नाम प्रमुख हैं। इन लोगों दूरभाष एवं सोशल मीडिया के माध्यम से बधाईयां दी हैं।