झोला छाप क्लिनिक संचालकों के खिलाफ, भाकपा माले ने निकाला विरोध मार्च..
बीआरएन न्यूज, बक्सर: जिले के धनसोई बाजार में संचालित अवैध झोलाछाप क्लिनिकों तथा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक के हमेशा गायब रहने के मामले को लेकर सोमवार को भाकपा माले कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध मार्च निकाला गया। इस दौरान भाकपा माले के कार्यकर्ता अपने हाथों में झंडा एवं तख्तियां लेकर थाना मोड़ से लगायत पूरे बाजार में नारेबाजी करते बन्नी तियरा रोड होते हुए चांदनी चौक जलालपुर तक विरोध प्रदर्शन किया गया। तपश्चात चांदनी चौक के पास आकर एक सभा में तब्दील हो गया। विरोध मार्च का नेतृत्व कर रहे भाकपा माले सह किसान महासभा के सचिव बीरेंद्र सिंह का कहना था कि धनसोई बाजार में संचालित फर्जी झोलाछाप चिकित्सको द्वारा ईलाज के नाम पर गरीब मरीजों आर्थिक शोषण बंद हों, मां दुर्गा क्लिनिक की कथित संचालिका प्रेमा देवी को गिरफ्तार करो। अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य सुविधा के साथ प्रतिदिन चिकित्सक एवं मुफ्त दवा का इंतजाम करो। माले कार्यकर्ताओं ने अपनी आवाज बुलंद करते हुए कहा कि स्वास्थ्य केंद्र पर पदस्थापित चिकित्सक प्रतिदिन गायब रहते हैं। केंद्र एवं बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या मोदी की यही गारंटी है? यहां कई सालों से डॉक्टर की नियुक्ति है, लेकिन ड्यूटी पर नहीं आते हैं। जिसके चलते गरीब परिवार के रोगियों को फर्जी झोलाछाप डॉक्टरों की शरण में जाना पड़ता है। अगर जिला प्रशासन के द्वारा ऐसे झोला छाप चिकित्सको के खिलाफ तथा स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक की प्रतिदिन तैनाती नही किया जाता हैं , तो आने वाले दिनों में भाकपा माले के द्वारा व्यापक स्तर पर विरोध मार्च तथा प्रदर्शन किया जायेगा। वही मां दुर्गा क्लिनिक की कथित चिकित्सका प्रेमा देवी अपने क्लिनिक का बोर्ड हटा कर फरार हो गई। वही विरोध प्रदर्शन के कारण बाजार की मुख्य सड़क पर वाहनों की लंबी जाम लग गई। तपश्चात जाम की सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ज्ञानप्रकाश सिंह द्वारा इस मामले से जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से अवगत कराने तथा कारवाई करने के आश्वासन पर भाकपा माले कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन एवं जाम हटाया गया।