
समसामयिक समस्याओं एवं संरक्षित भविष्य निर्माण’ विषय पर आयोजित गोष्ठी मे वैज्ञानिक दृष्टिकोण पर दिया गया जोर!
बीआरएन बक्सर। ‘राष्ट्रीय विज्ञान दिवस’ कि पूर्व संध्या पर फाउंडेशन स्कूल के प्रांगण में ‘सम-सामयिक समस्याओं एवं संरक्षित भविष्य निर्माण’ विषय पर एक विज्ञान गोष्ठी मंगलवार को आयोजित हुई। गोष्ठी में शहर के प्रसिद्ध विद्वान् प्रोफ़ेसर, डॉक्टर,रिसर्चर एवं गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। डा. एस. एन. दूबे, डा. तनवीर फरीदी एवं डा. भरत चौबे ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। गोष्ठी में एम भी कॉलेज के रसायन विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ.भरत चौबे, एम्स के पूर्व चिकित्सक डॉ.प्रशांत चतुर्वेदी अतिथि वक्ताओं के रूप में उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम मे नगर के अन्य महाविद्यालयों एवं विद्यालयों के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के अतिरिक्त गणमान्य जनों की उपस्थिति रही।
विद्यालय के अकादमिक निदेशक एस के दुबे ने अपने स्वागत भाषण के दौरान विज्ञानं किं महत्ता और विज्ञान को जन – सामान्य तक पहुचाने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। डॉ. भरत चौबे ने प्रदूषित पेयजल के किफायती शोधन पर अपने विद्वत्तापूर्ण विचार प्रस्तुत किया । गोष्ठी में सभी चर्चाओं का सारांश प्रस्तुत करते हुए विद्यालय के प्राचार्य विकास ओझा ने छात्रों,शिक्षकों एवं सामान्य जनों से वैज्ञानिक दृष्टिकोंण के प्रति जुड़ने का आह्वान किया। उन्होने गोष्ठी में उपस्थित सभी अतिथियों एवं श्रोताओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। गोष्ठी का सञ्चालन डॉ श्रीनिवास चतुर्वेदी ने किया।