
ट्रक के धक्के से चार पोल ध्वस्त, बड़ी घटना टली
बीआरएन न्यूज, बक्सर: धनसोई दिनारा मुख्य पथ पर सिसौंधा गांव के समीप गुरुवार को सुबह के नौ बजे के करीब एक ट्रक द्वारा सड़क किनारे विद्युत पोल में टक्कर मार दिया। जिससे तीन पोल धाराशाही हो गया। वही पोल पर लगा ट्रांसफार्मर जमीन पर गिर कर क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना के बाद विद्युत आपूर्ति बाधित हो गया। सड़क के बीचों बीच ट्रांसफार्मर एवं पोल गिर जाने से लगभग एक घंटे तक वाहनों का आवागमन बाधित हो गया । जिसमें दोनों तरफ धनसोई-दिनारा, दिनारा बक्सर यात्री बस समेत सैकड़ों वाहन जाम में फंसे रहे। कई प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह के नौ बजे के करीब धनसोई की ओर तेजगति से जा रहे ट्रक चालक ने सिसौंधा गांव में घुसते ही के मुख्य सड़क किनारे विद्युत पोल में अनियंत्रित होकर धक्का मार दिया । जिसमें उस पोल का आधा हिस्सा ट्रक में घसीटते हुए आगे निकल गया। जिसकी वजह से चार पोल क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं, घटना घटित होने के बाद ट्रक चालक तेजगति से दिनारा की ओर भाग गया । और ट्रक पर फंसा विद्युत पोल का टूटा हिस्सा कुछ दूर जाने के बाद उतारकर भाग गया। ग्रामीण संजय सिंह, बिहारी सिंह, ओमप्रकाश ने बताया कि जिस समय घटना घटी उस समय बिजली थी । पोल के टूटकर गिरने के बाद विद्युत प्रवाहित तार टकराने से चिंगारी से गांव के लोग दहशत में आ गए। विद्युत विभाग को इस घटना की सूचना दी।