♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

हेरिटेज स्कूल के वार्षिकोत्सव तरंग 2024 मे अपने मोहक प्रस्तुति से बच्चों ने किया मंत्रमुग्ध!   

निदेशक डाॅ० प्रदीप कुमार पाठक ने सभी अतिथियों को शॅाल, पौधा एवं स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित 

बीआरएन बक्सर   हेरिटेज स्कूल ने अपनी 11वीं वार्षिकोत्सव “तरंग” 2024 अपने निराले अंदाज में आयोजित किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि अपर समाहर्ता कुमारी अनुपम सिंह रही तथा समारोह की अध्यक्षता निर्देशक डा० प्रदीप कुमार पाठक ने की । वार्षिकोत्सव मे आकर्षक ढंग से सजे नगर भवन परिसर में स्वागतोत्सुक विद्यालय परिवार ने अपनी परम्परा को निभाते हुए सर्वप्रथम आमंत्रित अतिथियों का स्वागत व अभिनंदन किया। मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित जन समूह को सम्बोधित किया गया। प्राचार्या डॉ० सुषमा कुमारी ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए विगत वर्ष में विद्यालय द्वारा अर्जित उपलब्धियों की जानकारी दी तथा छात्रों को यथोचित साधनों को उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रारंभ दीप प्रज्वलन, सरस्वती वंदना एवं स्वागत गान के साथ हुआ। रंग बिरंगे परिधानों में सजे नन्हे-नन्हे बच्चों ने अपनी मोहक प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने एक से बढकऱ एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें नृत्य, गीत, संगीत, नाटक एवं सामाजिक परिवेश को छूते विषय सम्मिलित थे। विभिन्न राज्यों की संस्कृति जब नृत्य व नाटकों के माध्यम से मंच पर प्रदर्शित हुई तो विस्मित हो देखते ही रहे। सभी ने इस आयोजन की प्रशंसा की। उपस्थित जन ने तालियों की गडगड़़ाहट से छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। इस सालाना समारोह ने शहर के गणमान्य अतिथियों ने अपनी उपस्थिति और आशीर्वचनों से उपकृत किया | गणमान्य अतिथियों में डा० प्रो० श्याम जी मिश्रा, डा० प्रो० सुरेन्द्र नाथ सिंह, समाजसेवी मिथिलेश पाठक, डा० तनवीर अहमद फरीदी, दीपक पाण्डेय, डा० श्रवण तिवारी, डा० श्रीनिवास चतुर्वेदी, भरत प्रशाद केशरी, सरोज सिंह, प्रदीप कुमार ओझा, राहुल आनंद, गोपाल त्रिवेदी, श्याम नारायण मिश्रा, राजेश कुमार सिन्हा तथा अन्यान्य सम्माननीय अतिथियों की उपस्थिति रही |

विद्यालय निदेशक डा० प्रदीप कुमार पाठक ने सभी अतिथियों को शॅाल, पौधा एवं स्मृति चिन्ह देकर मंच पर सम्मानित किया | साथ ही अपने उद्बोधन में बताया कि यह विद्यालय समाज के लोगों के प्रति पूर्णतः समर्पित है और मैं इसका सेवक मात्र हूँ | विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय दिलीप पाठक जी के सपनों को साकार करने हेतु सभी अतिथियों, अभिभावकों और समाज के लोगों से सदैव उनके सुझाव और सहयोग की अपील की और वृक्षारोपण कर समाज एवं प्रकृति को संरक्षित करने का आग्रह किया | करीब 30 से अधिक रंगारंग कार्यक्रम को सैकड़ो छात्रों ने पूर्ण आत्मविश्वास के साथ निभाते हुए दर्शकों को सम्मोहित कर लिया | बच्चों ने कई संदेश परख नाटकों तथा दैनिक व विद्यार्थी जीवन के संस्कारों एवं समस्याओं को दर्शाने का कार्य किया | कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय की दो होनहार छात्राएँ तनु राय एवं वैष्णवी ने किया | अंत में विद्यालय के प्रेसिडेंट श्री प्रेम कुमार पाठक ने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद देते हुए सभी आगन्तुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया | सभी शिक्षकों का भी समारोह को सफल बनाने में किए योगदान की सराहना की | कार्यक्रम में ख़ुशी, दिव्या चौरसिया, जाहन्वी, इक्षा, शिवाय यादव, सृष्टि जायसवाल, अंशी आयत, फातिमा, आरोही, रिया, काजल, अनुष्का, नीलेश, तेज श्री, नव्या, नैना, आरुषि, अंकिता, अनुष्का, आयत, श्रुहि, अरुहि, शिवाय, आकृति, वैभव, अंश ओझा सताक्षी, वैष्णवी, शिवांगी, अंशिका, संस्कार, शिवानी, लक्ष्मी, प्रीतम, ईशान, अमित, विक्रम, आदि बच्चों ने अपने प्रस्तुति से समा बांधा |

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000