
केंद्र और बिहार की सरकार विधायक तो खरीद सकती है , लेकिन जनता को खरीदने की नहीं है हिम्मत- डाॅ मनोज ।
जिले से पहुंचे हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुलाब के फूलों से शीर्ष नेतृत्व का किया स्वागत
बीआरएन बक्सर ।पटना के गांधी मैदान में आयोजित महागठबंधन जन विश्वास रैली में जिले से पहुंचे कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ताओं ने गुलाब के फूलों की बरसा कर राहुल गांधी एवं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का तारामंडल के समीप भव्य स्वागत किया । कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी एवं श्री खड़गे को पुष्पगुच्छ भेंट कर भी स्वागत किया।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष डॉ मनोज पांडे ने बताया कि रविवार को पटना के गांधी मैदान में आयोजित महागठबंधन की रैली पुरानी सभी रैलियों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। रैली मे पहुंचे लगभग 10 लाख लोगों की भीड़ ने साबित कर दिया कि आगामी लोकसभा चुनाव में महागठबंधन बिहार में 40 की 40 सीटों को जीतकर इतिहास रचेगा। डॉ पांडे ने आगे बताया कि आज की रैली के बाद केंद्र और बिहार की सरकार को नींद नहीं आने वाली है। रैली की अपार सफलता से एनडीए गठबंधन परेशान हो गया है । केंद्र और बिहार की सरकार विधायक तो खरीद सकती है , लेकिन जनता को खरीदने की हिम्मत नहीं है। अब एनडीए को जनता सबक सिखाएगी ।
बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि डॉ प्रमोद ओझा ने कहा कि महागठबंधन की जन विश्वास रैली मे जुटी भीड ने महागठबंधन की पूर्णता पर विश्वास की मोहर लगा दी हैं। बिहार में महागठबंधन की लहर ही नही बल्कि आंधी चल रही है । इस अवसर पर बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि विनय कुमार सिंह , डॉ सत्येंद्र ओझा, जिला युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय ओझा , जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता भोला ओझा , त्रियोगी नारायण मिश्रा, प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भरत यादव , प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय ओझा, गोलू पांडे, रविंद्र प्रधान, अजय यादव ,अभय मिश्रा ,दीपक पांडे समेत हजारों कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का स्वागत करने महागठबंधन की रैली में शिरकत किए ।