
जयमाल के रस्म के दौरान हो रहे हर्ष फायरिंग मे सोनू को लगी गोली
बीआरएन बक्सर। डुमरांव अनुमंडल के तिलकराय हाता ओपी क्षेत्रान्तर्गत नियाजीपुर गॉव में एक शादी समारोह के दौरान बारात देख रहे नौ वर्षीय मासूम को हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लग गई , जिससे अफरा- तफरी की स्थिति मच गयी। लोग इधर से उधर भागने लगे। घटना की सूचना पर डुमरांव एसडीपीओ अफाक अंसारी ने तिलक राय हाता ओपी पुलिस को घटना स्थल भेज जांच का आदेश दिया। प्राप्त सूचनानुसार नियाजीपुर गॉव के विक्रम पासवान व मोहन पासवान के घर बेटी की बरात आई थी। जयमाल की रस्म अदायगी के दौरान हर्ष फायरिंग की जा रही थी। तभी सोनू कुमार नामक बच्चे को पेट मे गोली लग गयी। परिजन बालक सोनू को ईलाज के लिए बक्सर ले गये। पुलिस मौके पर पहुंच कर कथित आरोपी को हिरासत में ले ली। वहां से खोखा भी बरामद किया गया है।