अमित कुमार अब होंगे नगरपरिषद के नये कार्यपालक पदाधिकारी
बीआरएन बक्सर। गृह विभाग के द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार राज्य सरकार के उप सचिव धर्मेंद्र कुमार के द्वारा राज्यभर मे 67 नप कार्यपालक पदाधिकारियों का तबादला किया गया है , जिसमे बक्सर की चर्चित ईओ प्रेम स्वरूप का स्थानांतरण हो गया है। जगह रोहतास जिलान्तर्गत नोखा नगर परिषद में तैनात अमित कुमार को अब बक्सर नप का ईओ बनाया गया है। वहीं प्रेम स्वरूपम को जहानाबाद के काको नगर पंचायत में ईओ पद पर स्थानांतरित किया गया है।