
भाजपा विधि प्रकोष्ठ बक्सर के अधिवक्ताओं ने सी ए ए लागू होने पर दी बधाई!



बीआरएन बक्सर भारतीय जनता पार्टी के केन्द्रीय मंत्री अमित शाह के साथ साथ प्रधानमंत्री, व राष्ट्रपति को बीजेपी लीगल सेल के अधिवक्ताओं ने बधाई दिया । बधाई देने के क्रम में बीजेपी लीगल सेल के जिलाध्यक्ष सुमन कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि भारत में नागरिकता अधिनियम ( सी ए ए) प्रस्ताव को मंजूरी देकर भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र जारी करने के लिए रास्ता साफ हो चुका है। इस कानून की मंजूरी मिलने से जो बांग्लादेशी, पाकिस्तानी और अफगानिस्तानी 2014 से पहले भारत में आयें हैं उनको ही सी ए ए की नागरिकता प्रमाण पत्र जारी होगा, जिसमें 6 गैर- मुस्लिम समुदाय जैसे हिन्दू, सिख, ईसाई, जैन, बौद्ध और पारसी पर लागू होगा, इस फैसला से लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने में राम बाण का काम करेगा। बधाई देने वालों में मुख्य रूप से मनोज कुमार श्रीवास्तव, शशीभषण राय, सुरेंद्र कुमार सिंह, प्रमिला पाठक, मनोरंजन पाठक, सुशील कुमार पाठक, अनिल कुमार श्रीवास्तव, राजीव कुमार भगत, संतोष उपाध्याय, अवध बिहारी राम, बंसत चौबे, तपेश्वर नाथ चौबे, अजय कुमार तिवारी, आरती राय, द्वारिका नाथ तिवारी, राकेश चन्द्र ओझा, संजय चौबे के अलावे अन्य अधिवक्ता भी उपस्थित रहे।












