कांग्रेस नेता के असामयिक मृत्यु पर जिलाध्यक्ष ने व्यक्त की शोक संवेदना !
बीआरएन बक्सर। सोहनीपट्टी के रहने वाले जिला कांग्रेस कमेटी के युवा एवं तेज तर्रार पदाधिकारी राजीव रंजन तिवारी उर्फ पिंटू तिवारी का असामयिक मृत्यु की खबर को सुनकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ मनोज पांडे शोकाकुल परिवार से मिलने मंगलवार को उनके आवास पहुंचे और दुख की घड़ी में साथ होने का भरोसा दिये। डॉ पांडे ने अपने बयान में कहा कि श्री तिवारी एक जुझारू और हंसमुख चेहरे वाले व्यक्ति थे। जिंदगी के सफर में वह कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखे । जिलाध्यक्ष के नेतृत्व मे जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर एक शोक सभा भी आयोजित की गई , जिसमें 2 मिनट का मौन रखकर भगवान से प्रार्थना किया गया कि भगवान अपने चरणों में स्थान दें एवं इस दुख की घड़ी में परिवार को शक्ति प्रदान करे।
जिलाध्यक्ष के अतिरिक्त प्रदेश प्रतिनिधि डॉ प्रमोद ओझा, विनय कुमार सिंह, भोला ओझा , रोहित उपाध्याय, राज बिहारी ओझा , राजू पांडे, त्रिजोगी नारायण मिश्रा, महेंद्र चौबे , अजय यादव , अरुण उपाध्याय , उपेंद्र ओझा, बब्बन तुरहा, शिव प्रकाश राय , अजय राय, विनोद ओझा, सुरेश जयसवाल और श्रीमती कुमकुम देवी ने श्री तिवारी के निधन पर शोक प्रकट किया।