
सेंट जेवियर स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दी सुन्दर प्रस्तुति !
बीआरएन न्यूज, बक्सर : धनसोई बाजार के बन्नी रोड स्थित सेंट जेवियर स्कूल के प्रांगण में विद्यालय का नौवां वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि शिवांग विजय सिंह, डुमराव विधायक अजीत कुशवाहा, भाजपा युवा महिला मोर्चा शीला त्रिवेदी, सिमरी प्रखंड प्रमुख प्रियंका पाठक शैलेश ओझा सहित अन्य आगत अतिथियों द्वारा सामूहिक रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान शिवांग विजय सिंह ने कहा कि वार्षिकोत्सव के माध्यम से छात्र छात्राओं को अपनी प्रतिभाओं को उजागर करने का मौका मिलता हैं, इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिए। इस विद्यालय में हम पिछले तीन साल से आ रहे हैं। तत्पश्चात डुमराव विधायक अजीत कुशवाहा ने कहा कि विद्यालय हमारे इलाके के बच्चों के भविष्य के निर्माता हैं, उनके द्वारा एक पीढ़ी को तैयार किया जाता हैं। तत्पश्चात बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम अलग अलग तरीके से प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय का वार्षिक परीक्षा परिणाम भी घोषित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने सभी छात्र छात्राओं को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक नवीन राय ने किया। वही इस मौके पर प्राचार्य रविरंजन, शशिरंजन, डबलू पाठक, रवि मिश्रा, सुशील उपाध्याय, मनोरंजन पाण्डेय, धीरज पाण्डेय, तारकेश्वर उपाध्याय, रवि रौशन पाठक, पूर्व उप प्रमुख धर्मेंद्र प्रसाद, भगवती प्रसाद, पैक्स अध्यक्ष ओमप्रकाश साह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। वार्षिकोत्सव में स्कूली बच्चों ने एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से वहां मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कृत भी किया। सेंट साविर्स इंग्लिश स्कूल की प्रिंसिपल रविरंजन सर ने कहा कि कोरोना काल के बाद हमलोग पहली बार भव्य तरीके से वार्षिकोत्सव मना रहे हैं, इसलिए इसका नाम हौसला रखा गया है। क्योंकि 2 सालों तक किसी भी तरह के कल्चरल एक्टिविटी स्कूल में नहीं हो पाए थे।