
निर्माणाधीन चौसा थर्मल पावर के पास धरना प्रदर्शन करने वाले किसानों पर लाठी चार्ज!
बीआरएन बक्सर। चौसा में निर्माणाधीन 1320 मेगावॉट थर्मल पावर प्लांट में पिछले 11 दिनों से ज्यादा समय से धरना दे रहे किसानों के वेश में असामाजिक तत्वों ने प्रशासन के समक्ष ही कई राउंड हवाई फायरिंग कर दी, जिसके बाद अफरातफरी का माहौल हो गया। इसके बाद में दोनों तरफ से पथराव भी हुआ जिससे सदर एसडीपीओ धीरज कुमार सहित दोनों तरफ से अनेक लोग घायल हो गये । इसी बीच किसी ने एक बोलेरो गाडी में आग लगा दी। घटना की सूचना पर शाहाबाद रेंज के डीआईजी नवीन चंद्र झा स्वयं मौके पर पहुंचे । उनके साथ डीएम अंशुल अग्रवाल, एसपी मनीष कुमार, एसडीएम धीरेन्द्र मिश्र उपस्थित रहे। पुलिस ने कई लोगों को चिह्नित करते हुए हिरासत में लिया है । जानकारी के मुताबिक बुधवार को चौथा थर्मल पावर प्लांट के गेट पर बैठकर आवागमन का मार्ग अवरुद्ध कर रहे किसानों को प्रशासन की तरफ से पहुंचे एसडीएम-एसडीपीओ के द्वारा कार्य में व्यवधान डालने से मना किया गया, उनसे यह कहा गया कि हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना है. लोकतांत्रिक तरीके किसान वह अपना धरना प्लांट के गेट से हटकर कहीं अन्यत्र दें जिससे कि थर्मल पावर प्लांट के निर्माण में बाधा उत्पन्न ना हो, लेकिन मौके पर मौजूद कुछ उपद्रवियों ने हवाई फायरिंग और प्रशासन पर पथराव कर दिया। जवाबी कार्रवाई में दूसरे तरफ से भी पथराव और लाठी चार्ज हुआ।